googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html अगर आप भी भोजन करते समय फोन का करते है इस्तेमाल तो तुरंत बंद कर दे नहीं तो हो सकती हैं घातक बीमारियां - Lifestyle

Header Ads

अगर आप भी भोजन करते समय फोन का करते है इस्तेमाल तो तुरंत बंद कर दे नहीं तो हो सकती हैं घातक बीमारियां


अगर आप भी भोजन करते समय फोन का करते है इस्तेमाल तो तुरंत बंद कर दे , क्युकी आपका smartphone जो हमेशा आपके पास रहता है, ये आपको एक घातक बीमारी दे सकता है, साथ ही इसमें उपस्थित बैक्टीरिया  आपको  लाखों तरह की बीमारी दी जाते है जो आपकी जान भी ले सकता है जानिए ये कौन सी बीमारियां है ।



1. स्टैफिलोकोकस ओरियस - 

स्टैफिलो कोकस ओरियंस आमतौर पर स्टेफ  के नाम से नाम से जाना जाता है ,  यह एक प्रकार  का वायरस है जो आपके स्मार्टफोन की सतह में पाया जाता है इसकी वजह से स्क्रीन इन्फेक्शन और निमोनिया हो सकता है, जो आपके शरीर के लिए बहुत घातक हो सकता है, इस बैक्टीरिया के संपर्क में आने से फूड पॉयजनिंग  भी हो सकता है , अगर आप भी खाते समय फोन का इस्तेमाल करते है तो उसे तुरंत हो बंद कर दे, क्योंकि यह बैक्टीरिया आपके हाथों द्वारा आपके चेहरे या मुंह में पहुंच सकता है , जिससे आपकी जान भी जा सकती हैं । 



2. मेथिसिलिन प्रतिरोधी स्टेफिलो लोकस ओरियांस ( m r s a )- 

यह एक प्रकार का स्टेफ बैक्टीरिया है , जिसमे एंटीबायोटिक दवाइयों का असर नही होता है , ये बीमारियां  ज्यादातर हॉस्पिटल में पाई जाती है , लेकिन ये आपके फोन के सतह पर भी हो सकता है , इस इन्फेक्शन का कोई इलाज नहीं है, ये वायरस आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है , जिसका कोई इलाज नहीं है । 

3. स्यूडोमोनस एरुगिनोसा -

यह बैक्टीरिया अस्पतालों में पाया जाता है , जो generally aapke phone me उपस्थित रहता है इस इन्फेक्शन से यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन (uti) , रक्त प्रवाह संक्रमण और श्वषण संक्रमण होने की उम्मीद ज्यादा है , जो आपके शरीद के लिए हानिकारक है । 


4. एस्कोरिचा कोलाइड -

इसे ईकोलाई भी कहते हैं यह ज्यादातर जानवरों में पाए जाने वाले रोग हैं इन वेरियंस से दस्त मूत्र  पथ संक्रमण (uti) और गुर्दे किडनी  फेल होने को बढ़ावा देता है, जिससे मनुष्य जान भी जा सकती है। 

तो दोस्तों आज हमने आपको फोन से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया जो संक्रमण  के रूप में आपके फोन में चिपक जाते हैं जैसे आप अपने हाथ और मुंह पर  को छूते हैं तू जी आपके हाथ से शरीर में चले जाते हैं जो एक संक्रामक रोग फैलाते हैं, यह संक्रामक   धीरे-धीरे बड़ी बीमारियों बन सकती हैं
जो मनुष्य जान के लिए खतरनाक है, अगर आप भी चाहते हैं कि आपको कोई संक्रामक बीमारी ना हो तो अपने स्मार्टफोन को खुद से दूर रखें, अगर आप यह भी नहीं कर सकती तो अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं, नहीं तो आपको बड़ा खामियाजा मुगत्ना पड़ सकता है ।  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.