googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html डॉ . राजेंद्र प्रसाद की जीवनी - Lifestyle

Header Ads

डॉ . राजेंद्र प्रसाद की जीवनी

 भारत के प्रथम राष्ट्रपति , भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग देने वाले श्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी का जन्म बिहार के छपरा जिले में 3 दिसम्बर 1886 ई. को  हुआ था | राजेंद्र प्रसाद जी बहुत सरल स्वाभाव के व्यक्ति था , इन्होने देश को अपने परिवार के भाती समझा | इन्होने कोलकत्ता के विश्वविद्यालय से अपनी एम. ए . की परीक्षा पूर्ण की , राजेंद्र जी बचपन से ही एक मेधावी छात्र थे , इन्होने सारे विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया | पढाई पूर्ण होने के पश्चात् इन्होने मुजफ्फरपुर के एक विद्यालय में कुछ दिन तक अध्यापक का भि कार्य किया , तत्पश्चात इन्होने 1911- 1920 ई. तक कोलकाता तथा पटना में वकालत का भी कार्य किया | इन्होने 1920  में गाँधी जी के आन्दोलन से प्रभावित होकर वकालत छोड़ दी , और पूर्ण सेवा - भाव से देश सेवा में लग गये | राजनीती से बहुत ज्यादा लगाव होने के कारन ये राजनीती में लग गये और भारतीय राष्ट्रिय कोंग्रेस की और से तिन बार सभापति चुने गये , तत्पस्श्चत राजेंद्र जी 1946 और 1947 में भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में क्रिस्शी और खाद्य मत्री भी रहे है !  मा. राजेंद्र जी जनवरी 1950 से मई 1662 तक देश राष्ट्रपति पद से भी सुशोभित हुए राजेंद्र बाबु में इमानदारी , सच्ची निष्ठां , देशभक्ति व्याप्त थी , इसी ये बदौलत इन्हें भारत की सर्वोच्च उपाधि भारत रत्ना से से भी अलंकृत किया गया है ! 




हमारा दूसरा ब्लॉग चैनल - BSC classes

धन्यवाद 💓

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.