googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का जीवन - परिचय - Lifestyle

Header Ads

डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का जीवन - परिचय

 डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी जी  का जीवन - परिचय हिंदी में 

हिंदी के महान रचनाकार , साहित्यकार , डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म 1907 ई. को बलिया जिले  "आरत दुबे का  छपरा " नमक गाँव में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था | द्विवेदी जी के पिता का नाम पं. अनमोल द्विवेदी था, तथा माता जी का नाम श्रीमति ज्योतिकाली था | द्विवेदी जी की प्रारंभिक शिक्षा संस्कृत विषय से हुई | इन्होने 1930 ई. में कशी हिंदू विश्वविद्यालय से ज्योतिश्चारी की परीक्षा उत्तीर्ण की उसी साल ये प्रधानाध्यापक बन शांति निकेतन चले गये ,  द्विवेदी जी ने वहा 1940 - 1950 ई.तक हिंदी विभाग के डारेक्टर पद को भी शुशोभित किया | उसके बाद ये कशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किये गये | इन्होने लखनऊ विश्वविद्यालय से डी. लिट् . की उपाशी  भी प्राप्त की है ! 1957 में इन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया , , द्विवेदी  जी काफी संघर्षी व्यक्ति थे , इन्हें 1960 ई. में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष भी चुना गया , ये 1968 में फिर  कशी विश्विद्यालय डिरेक्टर पद पर आये | इस महँ साहित्य की रचना करने वाले महँ अध्यापक का 1979 ई. में देहांत हो गया !


रचनाये  - "सुर सहित्य , हिन्दियो साहित्य की रचना , कालिदास की लालित्य रचनाये , "सूरदास और उनका काव्य आदि "|












कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.