सरदार बल्लभभाई पटेल
सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन - परिचय
भारत देश के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले , जिन्होंने भारत को आजाद करवाने में अपना पूरा सहयोग दिया , उस महान देशभक्त सरदार बल्लभभाई पटेल जी का जन्म 31 अक्तूबर 1875 ई. को गुजरात के नडियाद नामका गाँव में हुआ था , ये एक कृषि परिवार से सम्बन्ध रखते थे | सरदार बल्लभ भाई पटेल के पिता जी का नाम श्री झावेर्भई तथा माता जी का नाम श्री मति लाडबाई था , सरदार जी अपने 6 भाई - बहनों में से चौथे स्थान पर थे , सारदार बल्लभ भाई पटेल को देश के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है !
सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की शिक्षा :-
सरदार बल्लभभाई पटेल जी की प्रारंभिक शिक्षा उनके गाँव से ही हुई , बल्लभभाई उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड जाना चाहते थे लेकिन , घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारन वे , विदेश जाकर पढने में आसमर्थ रहे , फिर उन्होंने फैसला लिया की वे पढाई के सा - साथ पैसा इक्कठा कर के रखेंगे जिससे वे इंगलैंडी जाकर अपनी पढाई पूरी कर सके ,22 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी मैट्रिक की पढाई पूर्ण की !
साल 1900 ई. में उन्होंने अपनी वकालत की शुरू की , और कुछ ही समय बाद अपनी सच्ची निष्ठा के बदौलत एक अच्छे वकील बन गये !
सरदार बल्लभभाई पटेल की वैवाहिक स्थिति :-
सरदार बालभा भाई पटेल जी का विवाह मात्र 16 वर्ष की आयु में झावेरबा से हो गया , बल्लभभाई पटेल और झावेरबा के दो बच्चे थे , एक बेटी (मनिवेन) और एक बेटा ( दयाभाई पटेल ) .| कुछ समय बाद इनकी पत्नी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गयी , जिससे उनकी मृत्यु हो गयी !
बैरिस्टर पटेल का इंग्लैण्ड सपना :-
सरदार पटेल जी ने अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात् इंग्लैण्ड जाने का निर्णय लिया , फिर कुछ समय बाद वे इंगलैं गये , और वहां मिडिल टेम्पल कोलेज में दाखिला ले लीया , पटेल जी ने पानी म्हणत के बल पर 36 वर्ष का कोर्स 30 महीने में ही समाप्त कर एक बैरिस्टर बन स्वदेश लौटे !
Post a Comment