सोनू शर्मा बायोग्राफी | Sonu Sharma Biography
सोनू शर्मा बायोग्राफी | Sonu Sharma Biography
सोनू शर्मा - परिचय , परिवार , माता - पिता , उम्र करियर व्यापार ( Sonu sharma, intro, family, parents, age, career, business )
सोनू शर्मा
हम 21वी .सदी में जी रहे है , जहाँ हर व्यक्ति अपने - अपने काम में व्यस्त रहता गई , इसी कारन लोग किसी से अपनी बाते शेयर नही कर पाते , हमेशा अकेले रहना , व्यक्ति को काफी कमजोर बन देता है , जो व्यक्ति अपने परिवार से दूर है , किसी से बात नही कर सकता , वो बहुत जल्दी मानसिक रोगी बन जाता है , इसीलिए हर जगह कुछ मोटिवेशनल स्पीकर भी होते है , जिनका काम लोगो को अच्छी बात बताना , चिंता , टेंशन से दूर करना , नयी - नयी चीजो के बारे बे बताना या सलाह देना भी होता है | उन्ही में से एक भारत के मोटिवेशनल स्पिकरो में से सोनू शर्मा भी एक उभरते हुए स्पीकर और व्यापारी है | मोटिवेशन स्पीकर है , तो जहिर्र सी बात है , की उनकी कमाई भी अच्छी खासी होगी , अगर सोनू की बात करे तो एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सदस्य भी है , जहाँ से इन्हें बहुत अच्छा - खासा पैसा भी मिलता है | सोनू शर्मा हरियाणा के रहने वाले है , और अपनी काबिलियत के दम पर न ही भारत बल्कि बहुत से देशो में जाने जाते है | आज हम उन्ही सोनू शर्मा के बारे में बताने जा रहे है|
सोनू शर्मा का प्रारंभिक जीवन
सोनू शर्मा मुख्य रूप से भारत के रहने वाले है | इनका जन्म 11 नवम्बर 1981 को हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ था | सोनू शर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से सम्बन्ध रखते थे , जहाँ पर पैसो की बहुत दिक्कत थी | सोनू शर्मा के परिवार में उनके माता - पिता , उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी है | सोनू शर्मा के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी उन्होंने बचपन से ही पैसो की वजह से बहुत सी समस्याओ का सामना भी किया , और बहुत संघर्ष और मेहनत भी किया है , इसी वजह से आज सोनू बहुत प्रसिद्ध है | सोनू शर्मा ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद के दयानंद पब्लिक स्कूल से की | पढाई के बाद सोनू काम की तलाश में लग गये इन्होने कुछ कंपनियो में कम भी किया लेकिन वहां इन्हें इनके हिसाब से पैसा नही मिला , फिर इन्होंने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी वेस्टीज को ज्वाइन किया | इसी कंपनी से इनके काम की शुरिआत हुई , इस कंपनी के लिए सोनू ने अपना दिन रात एक कर दिया , और भारत में एक अच्छे मर्केटर और एक व्यापारी के रूप में जाने जाते है | सोनू शर्मा ने एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी नेस्विज़ से अपनी शुरुआत की थी | सोनू शर्मा ने 2006 में नेटवर्क मार्केटिंग में अपना पहला कदम रखा , और नेटवर्क मार्केटिंग में अपना नाम कायम कर लिया | सोनू शर्मा ने इस कंपनी में कर करने के बाद अपनी खुद की एक कंपनी भी खोली जिसमे बहुत से लोग कम करते है , और काम के साथ - साथ सोनू शर्मा लोगो को मोटिवेट भी करते है | सोनू शर्मा वर्त्तमान में अपनी खुद की कंपनी टीम सोनू शर्मा (TSS) के फाउंडर भी है ,इस कंपनी में सोनू ने लाखो लोगो को रोजगार भी दिया है , और निरंतर देते आ रहे है | इस कंपनी में ज्यादातार युवा ज्वाइन होते है , और अपनी म्हणत और काबिलियत के दम पर बहुत जल्दी सफल भी हो जाते है |
सोनू शर्मा की शिक्षा
सोनू शर्मा पढाई में भी काफी अच्छे थे , सोनू अपने स्कूल के दौरान टापरों की ,लिस्ट में आते थे | इन्होने अपनी शुरूआती पढाई फरीदाबाद के दयानंद पब्लिक स्कूल से की , फिर बाद में इन्होने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अपनी स्नातक की पढाई पूर्ण की |
सोनू शर्मा का व्यापार
सोनू शर्मा एक मोटिवेशनल स्पीकर के साथ नेटवर्क मर्केटर भी है , उन्होंने दिसंबर 2006 को नेटवर्क मार्केटिंग स्टार्ट की थी , और आज ये खुद की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चला रहे है | सोनू ने नेस्विज से अपनी शुरुआत की थी , फिर बाद में ये वेस्टीज कोम्पन्नी में ज्वाइन हो गये | सोनू शर्मा वेस्टिज कंपनी से ही प्रसीध होने लगे , इन्होने अपनी कम से लोगो को अपने और आकर्षित कर लिया | और अब वर्तमान में सोनू ने अपनी खुद की एक नेटवर्क मार्केटिंग की कम्पन्नी टीम सोनू शर्मा के नाम से खोली है , जो बहुत तेजी से मार्केटिंग कि दुनिया में उभर रही है | सोनू शर्मा ओफलाइन के आलावा ऑनलाइन भी पैसा कमाते है , इन्होने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया जिसमे बहुत अच्छी - खासी कमाई भी होती है | इसके अलावा सोनू शर्मा के फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी लाखो में फलोवार्स है , यहाँ से भी इनकी कमाई होती है |
वैवाहिक स्थिति
सोनू शर्मा जी ने अप्रैल 2006 को उड़ीसा भुवनेश्वर की रहने वाली स्वाति शर्मा से शादी कर ली |
नेट - वर्थ
अगर सोनू की नेट - वर्थ की बात करे तो इन्होने बभूत कम उम्र में करोडपति बन कर दिखाया है | इनकी कमी लगभग 44 करोड़ रूपए है |
सोनू शर्मा की कुछ बहुमूल्य बाते
* इंसान कभी भी अपनी औकात से ज्यादा नही कमा सकता |
* पैसा कमाना और उसे संभालना दोनों ही अलग - अलग बाते है |
* जीवन में कुछ अलग करना है , तो कुछ अलग सोचना भी होगा |
* अगर आप कोई नयी आदत डालना चाहते और नही कर पा रहे है , उसके लिए एक दिन अपना कुछ बड़ा नुकसान कर दीजिये आदत अपने आप डल जाएगी |
धन्यवाद
Written By - Kunal
Post a Comment