मीरा बाई चानू बायोग्राफी हिंदी में | Meera Bai Chanu Biography In Hindi
मीरा बाई चानू बायोग्राफी हिंदी में | Meera Bai Chanu Biography In Hindi
मीराबाई चानू हिंदी जीवनी , परिवार , पेशा , ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता , ( Meerabai Chanu Hindi Biography Family, Occuption, olampic, Gold Medal Winner )
मात्र 26 वर्षीय भारतीय महिला खिलाडी , जिन्होंने अपने दम पर , अपने मेहनत और काबिलियत से भारत को कॉमन वेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में पहला गोल्ड मैडल दिया , और साथ ही रिकॉर्ड भि तोडा | आज हम उन्ही मीराबाई चानू की बात कर रहे है, जिन्होंने साल 2018 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया | इसके आलावा भी मीरा बाई चानू ने बहुत से अवार्ड जीते है | इनका जन्म 1994 को मणिपुर में हुआ था , इनके पिता पी . डब्लू . डी . में डिपार्टमेंट में कार्यरत है, और इनकी माता जी एक बहुत ही अच्छी गृहणी होने के साथ - साथ एक दुकानदार भी है | मीराबाई चानू बचपन से ही एक सक्रीय लड़की रही है , इनका खेल के प्रति बहुत ज्यादा झुकाव था , ये बचपन से ही बहुत भारी - भारी चीजे उठती थी ,. जिससे इनके माता - पिता भी इनकी और कुछ आकर्षित होकर इन्हें खेल में जाने की अनुमति दी | मीराबाई चानू ने बहुत से मेडल जीते है |
मीराबाई चानू
मीराबाई चानू ने मात्र 22 साल की आयु में 22 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिखाया | मीराबाई चानू का पूरा नाम साइखोम मीराबाई चानू है , जो की एक भारतीय महिला भारोत्तोलन खिलाडी है | ये मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली है | मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर में नोग्पोक कक्चिन में एक मैतेई हिन्दू परिवार में हुआ था | इनके पिता का नाम साईंकोंह कृति मैतेई है , जो की एक पि . डब्लू . डी . में कार्य करते है | तथा इनकी माता जी का नाम साईंकोंह उन्गबी है , जो की एक गृहणी , और दुकानदार भी है | मीराबाई चानू बचपन से ही खेल के प्रति अग्रसर थी , ये मात्र 12 साल की थी जब इनके माता- पिता ने देखा की घरेलु जलाई जाने वाली लकड़ी जो बहुत भारी थी , जिसे मीरा के भाई भी न उठा सके , लेकिन मीरा ने उठा लिया , इसे देखने के बाद इनके पिता ने इनके प्रतिभा को जाना | मीराबाई चानू करनम मल्लेश्वरी जी के बाद दूसरी वर्ल्ड चैम्पियन बन्ने वाली महिला है | ये 2017 में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी , उस समय मीरा बाई ने 194 किलोग्राम वजन उठाया था | तब मीरा बाई चानू जी की उम्र केवल 22 वर्ष ही थी | फिर 2018 मीराबाई ने कॉमनवेल्थ में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया, मीराबाई ने 6 ठवे क़तर अन्तार्रस्त्रिय कप में 49 किलोवर्ग में अपना स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया | इससे पहले भी इन्होने साल 2014 में ग्लासगो में कॉमन वेल्थ खेल में 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीता था |
मीराबाई चानू का गोल्ड मैडल
मीराबाई चानू जी ने साल 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता है , इन्होने भारत की तरफ से महिला वर्ग में पहला गोल्ड मैडल जीता है | इस बार साल 2022 में मीराबाई ने सबसे ज्यादा 201 किलोग्राम का का वजन उठाया | इतना ज्यादा वां उठाकर मीराबाई ने विष इतिहास में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाली प्रथम महिला खिलाडी बन गयी है |इस खेल के बाद इन्हें बहुत से पुरुस्कार भी मिले ! अगर बड़े सम्मानों की बात करे तो मीराबाई को मणिपुर के मुख्यमंत्री जी ने भी मीराबाई चानू को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 20 लाख रूपए की नगद राशी दी |
मीरा बाई चानू के कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय खिलाडी मीराबाई चानू जी ने 28 साल की उम्र में बहुत से पुरुस्कार प्राप्त किये है , इस पुरुस्कार में स्टेट से वर्ल्ड लेवल के रिकॉर्ड भी है |
- साईंखोंम मीराबाई चानू जी ने साल 2014 में कॉमन भार्तोल्लन प्रतिओगिता में 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था |
- फिर साल 2017 में इन्होने विश्व भर्तोल्लन प्रतियोगिता में भी 48 किलोग्राम में वर्ल्ड मैडल हांसिल किया |
- साल 2018 में भी इन्होने कॉमन वेल्थ में गोल्ड जीतकर भारत को पहला गोल्ड मैडल दिया |
- मीराबाई चानू ने साल 2022 में सबसे बड़े विष लेवल में 201 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड मैडल भी जीता | जिसके बाद ये विष भर में प्रसिद्द हो गयी है |
धन्यवाद्
written By - kunal
Post a Comment