इंदिरा गाँधी का जीवन - परिचय
इंदिरा गाँधी जी का जीवन - परिचय हिंदी में :-
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ श्रीमति इंदिरा गाँधी जी का जन्म 19 नावंबर 1917 ई. को इलाहबाद उत्तर - प्रदेश में प्रसिद्ध नेहरु परिवार में हुआ था | इनके पिता जी का नाम श्री पं. जवाहरलाल नेहरु था , जो की एक प्रसिद्द राजनीतिज्ञ के साथ - साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भी थे , तथा इनकी माता जी का नाम श्रीमती कमला नेहरु था ! इंदिरा गाँधी जी अपने माता - पीता की एकलौटी संतान थे ! इनके पिता जी एक राजनीतिज्ञ थे , वे कांग्रेस के एक प्रमुख सदस्य थे , ये महात्मा गाँधी जी के नेत्रित्व में अक्सर भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर हर मुद्दे के लिए अग्रसर रहते थे | जिसकी वजह से इन्दिरा गाँधी जी का विकास उनकी माता जी कमला नेहरु के देखरेख में हुआ | अचानक 1936 ई. में गंभीर वीमारी के कारण इनकी माता कमला नेहरु जी का स्वर्गवास हो गया | इंदिरा गाँधी जी ने अपनी पारिवारिक राजनीती को भी आगे बढाया उन्होंने अपनी पिता नेहरु जी के बाद भारत के प्रधानमत्री का पद भी प्राप्त किया , सदैव उनके मन में देश भक्ति की भावना जागृत रहती थी , और उनके घर में राजनीत का प्रभाव भी उनपर पड़ा इसी कारण वे राजनीत में आई और भारत की प्रधानमंत्री भी रही !
इंदिरा गाँधी जी की शिक्षा :-
इंदिरा गाँधी जी ने इलाहबाद से अपनी शुरूआती शिक्षा पूर्ण किया , फिर इन्होने पुणे के विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तिर्ण की , ये बहुत ही कुश्ग्र बालिका थी , इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद शान्तिनिकेतन भारतीय विश्वविध्यालय में प्रवेश लिया , यहाँ पर इन्होने अप्निशिक्षा पूरी करने के बाद इंग्लैण्ड जाने का फैसला लिया ठाठ कुछ समय बाद अपनि उच्च पढ़ाई हेतु ये इंग्लैण्ड चली गयी | इन्होएँ इंग्लैण्ड के ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज में दाखिला लिया ,लेकिन ये उसमे सफल न हो सकी , , तत्पश्चात इन्होने 1937 ई. में अपनी परीक्षा सफल किया , और फिर सोर्मिल ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज में प्रवेश लिया | इन्होने भारत के अलावा यूरोपीय तथा ब्रिटिश कोलेजो में भी अध्यन पूरा किया !
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इंदिर गाँधी :-
इंदिरा गाँधी विदेश से अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद भारत आई , और बहरत आकार राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनी , इसके बाद उनका जीवन पहले से बहुत बदल गया , इंदिरा गाँधी जी 1960 में कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में भी चयनीत हुई | 1964 ई. को इनके पिता पं. नेहरु जी की और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के. कामराज जी किम्रित्यु के बाद इन्हें भारत का प्रशंमंत्र्ती बनाया गया ! न ही प्रधानमंत्री बल्कि इंदिरा गाँधी जी भारत की रक्षा मंत्री , विदेशमंत्री , वित्तमंत्री और गृहमंत्री भी रह चुकी है !
इंदिरा गाँधी जी का विवाह :-
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री जी ने अपना विवाह 1942 ई. में फिरोज नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ कर लिया , इस विवाह में इनके पिता नेहरु जी सहमत नही थे , इंदिरा गाँधी जी फिरोज से बहुत प्राभावित थी , अत: इन्होने फिरज से हिन्दू रीती - रिवाजो के साथ अपना विवाह कर लिया ! फिरोज अपने नाम से मुस्लिम हटा कर गाँधी कर दिया यानि फिरोज अब फिरोज गाँधी के नाम से जाने जाने लगे | फिरोज गाँधी एक एक राजनीतिज्ञ भी थे , ये महात्मा गाँधी जी के संघर्षो में उनके साथ थे , फिरोज एक मुस्लिम पारसी थे और इंदिरा एक एक हिन्दू , तब महात्मा गाँधी जी ने इन जोड़ो का समर्थन किया | राजनीती में भरात छोडो आन्दोलन के दौरान इंदिरा गाँधी फिरोज गाँधी जी के साथ जेल भी गयी | इंदिरा और फिरोज के दो बेटे थे , जिनका नाम राजीव गाँधी और संजीव गाँधी था ! फिरोज गाँधी जी की मृत्य के बाद इनका अंतिम संस्कार इनके बेटे राजीव गाँधी जी के द्वारा हिन्दू रीती - रिवाज से किया गया !
इंदिरा गाँधी जी की हत्या :-
इंदिरा गाँधी जी एक राजनीतिज्ञ के साथ - साथ भारत की प्रधानमंत्री भी थी , इसीलिए इन्हें सुरक्षा भी दी गयी थी , इन्हें इनके खुद के अंगरक्षक सतवंत सिंह और बेंत सिंह ने इन्हें सफर्गंज रोड प्रधानमंत्री के निवास के बगीचे में 1984 ई. को अपने सरकारी हथियार से उनकी हत्या कर दी ! इंदिरा गाँधी जी की हत्या के बाद उनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीती रिवाज से हुआ !
Post a Comment