googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन - परिचय हिंदी में - Lifestyle

Header Ads

अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन - परिचय हिंदी में

 अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन - परिचय हिंदी में \ Atal Bihari Bajpeyi Biography in Hindi 


भारतीय राजनीती में अपन दबदबा बनाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और साथ ही एक अच्छे कवी , जो सदैव राजनीत में अपनी कविता और व्यंग के माध्यम से सब लोगो को आश्चर्य करने वाले महान व्यक्ति अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 ई. को मध्य - प्रदेश के वालिया में हुआ था ! अटल बिहारी बाजपेयी जी 7 भाई - बहनों में से एक थे , इनके पिता जी का नाम श्री कृष्णा बिहारी था , जो की एक अध्यापक थे , तथा माता जी का नाम श्रीमती कृष्णा देवी था |अटल बिहारी बाजपेयी जी ने शादी नही किया था , लेकिन उन्होंने पानी बेटी के तौर पर नमिता और नंदिता नाम की दो लडकियों को गोद लिया था | उनका स्नातक की शिक्षा लक्ष्मीबाई कोलेज से पूरी हुई |लेकिन बिहारी जी का पढाई में मन नही लगता था , वो अपने पढाई के दिनों से ही राजनीती में थे , उन्होंने आरएसएस . के पब्लिश मैगजीन में प्रिंटिंग का भी कम किया | 





बाजपेयी जी का प्रारंभिक - जीवन :- 

अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 ई. को मध्यप्रदेश ग्वालियर में हुआ था | अटल बीहारी जी का जन्म ईसामसीह के जन्मदिन के दिन ही हुआ था , इनका नाम बाबा श्यामलाल बाजपेयी जी ने अटल रखा था | इनके पिता जी का नाम श्री पं. कृष्णा बिहारी बाजपेयी था , जो कि एक बहुत ही विद्यावान अध्यापक थे , तथा माता जी का नाम श्री मति कृष्णा देवी था | अटल बिहारी बाजपेयी जी ने सरस्वती विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की , फिर बाद में उन्होंने लक्ष्मीबाई कोलेज से अपना स्नातक पूरा किया | उनोने कानपूर के DAV कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है , अटल बिहारी बाजपेयी जी आगे की पढाई कारन चाहते थे जिसके लीयते उन्होंने लखनऊ के एक कॉलेज से कानून की पढाई के लिए आवेदन किया , परन्तु तब उनका मन पढाई में नही लगता था , तभी वे आरएसएस. में मैगजीन पब्लिश का कार्य करने लगे ! ऐसा कहाँ जाता है , की अटल जी ने अणि शादी नही की थी , परन्तु उन्होलें दो लडकियों को अपनी पुत्री के रूप में गोद लिया था ! 




राजनीती में प्रवेश :- 

अटल जी कार्य के दौरान भी राजनीती में जुड़े रहे , उन्होंने आर्य कुमार सभा जी के साथ राजनैतिक कार्य करना प्रारंभ किया , , 1914 इ. में अटल जी उनके जनरल सेकेटरी भी बनाये गये | अटल जी राष्ट्रिय संघ सेवक में भी शामिल हो गये | कार्य करते हुए 1947 इ. में वो आरएसएस के फुल टाइम वर्कर भी बने ! 




वो प्रचारक के रूप में उ.प्र. आये और दीनदयाल उपाध्याय जी के साथ राष्ट्रधर्म दैनिक स्वदेश और अन्य अखबारों के लिए कार्य करने लगे ! अटल बिहारी जी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता थे |अटल जी 1954 इ. में बलरामपुर सीट से संसद के सदस्य भी चुने गये ! अटल बिहारी जी 1977 इ. में मोरारजी देसी जी की सर्कार में विदेशमंत्री भी बनाये गये | बिहारी जी ने 1971 इ. में भारत - पाकिस्तान के युद्ध के दौरान व्यापारिक रिश्ते को सुधरने के लिए स्वयं पाकिस्तान गये , लेकिन कोई अच्चा परिणाम नही मिला , फिर जनता पार्टी ने आरएसएस. पर हमला भी कर दिया जिसके बाद अटल जी ने अपने विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया ! 




अटल जी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में :- 

13 अक्तूबर 1999 ई. में उन्हें दूसरी बार राष्ट्रिय जन्तान्त्रिक गठ्बंधक नयी सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में सुसोभित किया ! अटल बिहरी बाजपेयी जी कुछ समय के लिए 1966 ई. में प्रधानमंत्री भी रहे , अटल जी एकमात्र ऐसे प्रधनमंत्री थे , जो पं. नेहरु जी के बाद दोबारा प्रधानमंत्री बने |बाजपेयी जी लगातार 9 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा में सांसद के रूप में चुने गये ! 


अटल बिहारी बाजपेयी जी की मृत्यु :-

अटल बिहारी बाजपेयी जी जैसे एक बड़े नेता जो भारत के लगातार दो बार प्रधानमंत्री भी रहे , उनका निधन 16 अगस्त 2018 को निमोनिया के कारन 93 वर्ष की आयु में दिल्ली में हो गया !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.