googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html भारतीय पायलट अभिनंद Biography in Hindi - Lifestyle

Header Ads

भारतीय पायलट अभिनंद Biography in Hindi

 अभिनन्दन वर्धमान का जीवन - परिचय हिंदी में \ Abhinandan Varshaman Biography in Hindi :-


2019 में एक भारतीय समिति ग्रुप कैप्टन अभिनन्दन जी जिन्हे भारत और पाकिस्तान  के गतिरोध  के दौरान उल्लंधन करने के बाद पाकिस्तान के वायुसेना के विमान से उलझने के बाद एक इन्हें पाकिस्तानी सैनिको द्वारा बंधक बना लिया गया था , लेकिन कहते है ,न जीत हमेशा सत्य की होती है , उसी तरह भारतीय सैनिक अभिनन्दन की कहानी भी उसी तरह है , पाकिस्तान को भी अभिनन्दन को भारत लौटाया गया | उससे पहले पाकिस्तानी सरकार और उसके सैनिको ने कहाँ था , की अभिनन्दन पाक नही गये , लेकिन भारतीय अधिकारिओ ने अपने वयुयान के यंतरो द्वारा पहले ही पता लिया था , की भारतीय वायुसेना के सैनिक अभिनन्दन की मिग - 21 बाईसन फाइटर विमान अनियंत्रित हो           पाकिस्तान की और पहुँच गया है, इस खबर को वायरल होने के बाद भारतीय सरकार और  अधिकारियो  ने तुरंत एक्शन लिया जिसके बदौलत आज अभिनन्दन स्वदेश में है ! 


प्रारंभिक - जीवन :-

भारतीय वायुसेना में एक विंग कमांडर के रूप में प्रसिद्द अभिनन्दन जी का जन्म 21 जून 1983 ई. को भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था , इनके पिता जी का नाम श्री सिम्हाकुत्ति है , जो की एक पूर्व एयर मार्शल थे , अभिनन्दन के पारिवारिक रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है , की उनके परिवार से हर एक व्यक्टी भारतीय वायु सेना \ सेना में रह चूका है , या अभी भी कार्यरत है | इनकी माता जी का नाम श्री मति शोभा वर्षमान है , जो की एक डॉक्टर है | ऐसा कहाँ जाता हिया की , अभिनंदन के दादा जी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वायु सेना में एक सैनिक के रूप में कार्यरत थे , और इनके पिता जी भी कारगिल युद्ध के सुरन एक प्रमुख पद पर उपस्थित थे | अभिनन्दन वर्धमान बचपन से ही पढाई में बहुत ही अच्छे छात्र थे , इनका परिवार भारतीय सेना में भीदेश के लिए अपनी सेवा दे रहा था , जिसका असर अभिनन्दन पर भि पड़ा , अभिनन्दन जी ने बचपन में ही भारतीय सेना में जाने के बारे में सोच लिया था , इन्होने अपनी पढाई पूरी करने के बाद भारतीय सेना ज्वाइन किया , और अब भारत में अपनी भय , को त्यागते हुए पाकिस्तानियों से लड़ें और स्वदेश भारत आये ! 



प्रारंभिक - शिक्षा :-

अभिनन्दन वर्धमान जी की  कक्षा 10 तक की पढाई बेंगलुरु से ही हुयी , फिर बद में उच्च शिक्षा हेतु ये दिल्ली आये , और यहाँ से उन्होंने अपना स्नातक पूरा किया , पढाई पूरी करने के बाद वे भारतीय सेना की तयारी करने लगे , उनकी मेहनत और लगन ने आखिरकार उन्हें भारतीय सेना का हिस्सा बना लिया ! 


अभिनन्दन वर्धमान जी का करियर :- 

अभिनन्दन वर्धमान जी 2004 से भारतीय सेना में है  , ये वर्तमान में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के रूप में कार्यरत है !  


अभिनन्दन का पाकिस्तान जाना और वापसी :

भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला जिसे पुलवामा अटैक से भी जाना जाता है , पुलवामा अटैक में कुल 44 भारतीय सैनिको की जान चाली गयी थी , उस समय भारत सरकार ने अपने सैनिको के मौत का बदला लेने के लिए कड़ी कारवाही की एयर  स्ट्राइक के जवाबी कार्यवाही में भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान में जाकर आतंकियों को मर गिराया , उसी समय भारतीय विंग आफिसर अभिनन्दन वर्धमान भी भारत सरकर के निर्देश अनुसार पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया करने में लगे थे , इसी दौरान उनका विमान  मिग 21 क्रैश हो पाकिस्तान की सीमा के अन्दर जाकर गिर गया , जिसमे अभिनन्दन भी थे | सुचना मिलते ही पाकिस्तानी नाग्निको ने अभिनन्दन को बंदी बना लिया , और उन्हें बहुत मारा , फिर पाक आर्मी ने उन्हें हिरासत में ले लिया , और पाकिस्तान की सेना की और से अभिनन्दन का एक विडिओ वायरल किया गया , जिसमे उनके आखो पर पट्टी बंधी थी , और उनका पूरा चेहरा खून से लथपथ था , बाद में भारतीय सरकार तक जानकारी मिलने से हडकंप मच गया , चारो और अभिनन्दन को पाकिस्तानियों से छुड़ाने की बाते होने लगी , लेकिन पाकिस्तानियो ने उन्हें भारत  को देने से मना कर दिया ! इस पर भारतीय सरकार ने एक्शन लेते हुए "जेनेवा संधि " का उल्लंधन भी किया , जिसके बाद पाकिस्तानियो द्वारा ये विडिओ डिलीट कर दिया गया , फिर पाकिस्तानियों ने अभिनन्दन का दूसरा विडिओ वायरल किया , जिसमे वे चाय पिटे हुए पाकिस्तानी  सेना के सवाल का जवाब देते हुए दिखे , तभी भारतीय सरकार ने पाक में अभिनन्दन की रिहाई की बात कही , फिर वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में अभिनंदन की रिहाई के बारे में बोला, की 1 मार्च को अभिनन्दन को रिहा कर दिया जायेगा , लेकिन वो भारत  सरकार से बात करेंगे लेकिन विदेश मंत्रलय ने सख्ती के साथ ऐसा करने से मना कर दिया ! 

फिर 1 मार्च 2019 को पाकिस्तानी सेनाको  मजबूरन 9 बजकर 15 मिनट को रात में अभिनन्दन को भारत के हवाले करना पड़ा , अभिन्दन की वापसी बघा बाडर से हुयी , इ\नके स्वागत में हजारो भारतीय तिरंगा और फूलो के साथ उपस्थित थे , सब इन्हें देखना चाहते थे ! अभिनंदान की भारत वापसी के बाद पाकिस्तानीयो द्वारा जबरन एक विडिओ बनाया गया था , जिसमे अभिनन्दन को पाकिस्तानियों के दबाव पर भारतीय मिडिया को गलत शब्द भी  खाने को बोला गया , जिसके बाद पाकिस्तानियों के द्वारा भारतीयों को बदनाम करने के लिये इस विडिओ को न्यूज़ चैनेलो पर भी दिखया गया ! 


वैवाहिक - जीवन :-

अभिनन्दन वर्षमान जी की शादी उनकी बचपन की दोस्त तन्वी मारवाह से हुयी है , दोनों ने स्कूल के अलावा कोलेज में भीएक साथ पढाई की हिया , तनवी मारवाह भी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में कार्यरत हो चुकी है  | आभिनानादन और तन्वी के दो बच्चे भी है ! 
































































कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.