कमला हैरिस Biography in Hindi
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हेरिंस का जीवन - परिचय हिंदी में \ American Voice Precident Kamla Herins Biography in Hindi
आज हम अमेरिकी उपरास्त्रपति कमला हेरिंस की बात करने जा रहे है . जो की एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ के रूप में भी जानी जाती है , कमला हेरिंस जी एक साधारण महिला है , लेकिन इन्होने अपने जीवन में बहुत सी परेशानियो को भी झेला है , कमला हेरिंस जी ने वर्तमान में ही यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका यानी की अमेरिका में उप रास्त्रपति का चुनाव जीता है | इन्होने 2021 में अपना कर्यभाल संभला है , आपको बता दे की कमला हेरिंस एक वकील भी है , इन्होने अपनि पहचान एक वकील के रूप में बनायी थी , फिर धीरे - धीरे राजनीती की और भी अग्रसर हुई !
कमला हेरिंस का जन्म , माता पिता , पति आपसी जानकारी \ Kamla Herins birth , parents , husband , mutual knowledge
माता - पिता
- डोनाल्ड हैंरिस , श्यामला गोपालन हरिस
भाई - बहन
एक बहन
वैवाहिक स्थिति -
विवाहित
पति का नाम -
डगलस एह्माफ
बच्चे -
3 बच्चे
प्रारंभिक - जीवन :-
शिक्षा :-
कमला हैरिस ने अपनी पढाई वेस्ट माउंटेन से की है , , अपनी स्कूली पढाई पूरी करने के बाद कमला जी ने वाशिंगटन के हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पोलिटिकल साइंस और इकोनोमिक्स में स्नातक पूरा किया , इन्होने अपने स्नातक पुरा करने के बाद होस्टिंग कॉलेज ऑफ़ लॉ से जूरिस डॉक्टर की पाधी भी पूरी की , और जूरिस डॉक्टर की डिग्री भी पप्राप्त की है !
करियर :-
कमला हैरिस ने अपनी क़ानूनी पढाई पूरी करने के बाद अल्मेडा काउंटरी में डिपुटी डिस्ट्रिक्ट के रूप भी काम किया , इसके बाद ये अपने लक्ष्य के और सक्रीय हो कार्य करती रही | कमला मैरिस जी 2003 में अटानि ऑफिस में क्रिमिनल यूनिट की इंचार्ज भी रही , इन्होने वहां बहुत ही ईमानदारी के साथ कार्य किया , फिर ये 2004 - 11 तक कैलिफोर्निया की अटोनी जनरल भी रही | कमला हैरिंस अपनी काबिलियत के दम पर 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर भी रही , कमला हैरिस जी पहली अश्वेत महिला थी , जिन्होंने इस पद को प्राप्त किया , कमला हैरिंस जी सिस्टेमैटिक नस्लवाद को पहले से ही समाप्त करना चाहती थी , इसीलिए ये सबसे ज्यादा इसी के बारे में बोलती थी , लोग इनकी बातो को भी बहुत ही अच्छी तरह से सुनते , कमला जी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है , उसी का नतीजा है , की ये ये उच्च पद पर है | कमला हैरिस जी ने 2019 में अमेरिका के उप्रास्त्रपति के चुनाव के लिए अपने नाम का एलान भी किया , लेकिन किसी वजह से इन्होने अपना नाम हटवा लिया , लेकिन फिर बाद में इन्होने उम्मीदवार के रूप में चुनाव नामांकन किया , और अंततः ये अमेरिका में उप्रस्त्र्पति भी बन गयी , कमला हैरिस जी अमेरिकन राजनीती में इतने बड़े पद के रूप में निर्वाचित होने वाली प्रथम भारतीय महिला है !
वैवाहिक स्थिति :-
कमला हैरिस जी ने 2014 में अमेरिकी निवासी एडवोकेट डगलस एहमाफ़ से विवाह कर लिया , एह्मफ़ जी एक तलक शुदा व्यक्ति है , इनकी पहली पत्नी के दो बच्चे एक बीटा और एक बेटी भी है , जो दोनों उनके इनके साथ ही रहते है |
कुल संपत्ति :-
कमला हैरिश जी के कुल सम्पत्ति के बारे में बात करे तो इनके पास कुल 2 मिलियन डॉलर अमेरिकी रुपये है |
Post a Comment