googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html शाहजहाँ की Biography हिंदी में - Lifestyle

Header Ads

शाहजहाँ की Biography हिंदी में

शाहजहाँ जीवन परिचय हिंदी में \ Shahjahan Biography In Hindi

भारत के पांचवे मुग़ल शहंशाह और अपनी न्यायप्रियता और आशिकी के रूप में प्रसिद्द अपनी पत्नी के लिए विश्व भर में सबसे अच्छा ईमारत ताजमहल बनाने वाले शहंशाह शाहजहाँ जी एक प्रसिद्द परिवार से आते है , ये भारतीय शशक अकबर के पोते और जहाँगीर के पुत्र थे | ऐसा कहाँ जाता है की  शाहजहाँ को अकबर ने गोद लिया था , शाहजहाँ और जहाँगीर इन दोनो पुत्र - पिता एक मत नहीं थे , जहाँगीर हमेशा अपनी दूसरी पत्नी नूरजहाँ की बात मानते थे , जो शाहजहाँ को बिलकुल भी अच्छी नही लगती थी | नूरजहाँ चाहती थी की, उनका पुत्र राजा बने न की शाहजहाँ इसीलिए वो हमेशा शाहजहाँ और जहाँगीर में तनाव उत्त्पन्न करती थी ! जिससे पिता और पुत्र एक मत नहीं थे | हमेशा शाहजहाँ अपने पिता से जलता था , इसीलिए उसने अपनी गद्दी के लिए अपने पिता को  जेल में बंद करवा दिया था | 


शाहजहाँ का प्रारंभिक जीवन 

भारत के प्रसिद्द शाशक अकबर का पोता यानि उसके पुत्र जहागीर का पुत्र शहजहाँ का जन्म 5 जनवरी 1592 ई. में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था | ऐसा कहाँ जाता है की , शाहजहाँ का जन्म जोधपुर के शाशक रजा उदय सिंह जी की बेटी "जगत गोसाई " जी के गर्भ से हुआ था , इसे राजा अकबर ने अपने पोते के तौर पर गोद ले लिया था ,लोगो के मुताबित अकबर अपने शाहजहाँ को एक महान  योद्धा बनाना चाहता था , और उसने अपने शर्त के मुताबिक शाहजहाँ को न ही अपने राज्य बल्कि विश्व भर में एक महान योध्या के रूप में खड़ा किया  | शाहजहाँ के बचपन का नाम खुर्रम खान था , ये बहुत ही कुशाग्र बुद्धि वाला एक बहादुर शशक था |शाहजहाँ का विवाह 20 वर्ष की उम्र में नूरजहाँ के भाई आशाफ़ खान की पुत्री "आरजुमंद " के साथ हो गया था | जिसे आर्जुमंद ही बाद में "मुमताज महल के नाम से शाहजहा की प्रिय पत्नी बनी | शाहजहा और मुमताज के विवाह के बाद शाहजहाँ ने अपने पिता की गद्दी छीन ली , छल और बल से वो अपने पिता का उत्तराधिकारी बना |  शाहजहाँ के शाशन काल में मुग़ल - साम्राज्य की संपत्ति , समृद्धि और शान विशेषरूप से प्रसिद्द थी | शाहजहाँ के दरबार में न ही के वाल भारत के बल्कि दुनिया भर के प्रतिष्टित व्यक्ति भी आते थे  |

Read this - इंदिरा गांधी की  जीवनी


शाहजहाँ के अत्याचार :- 

शाहजहाँ एक बहुत ही कट्टर किस्म का शाशक था , इसमें बहुत सी अच्छिया थी , साथ ही इसमें बहतु सी बुराईया भी विद्यमान थी , इसने अपने पुरे साम्राज्य में हिन्दू मंदिरों को भी तुडवा दिया था | इसने इलाहबाद , बनारस , गुजरात , और जम्मू - कश्मीर में भी  बहुत से मंदिरों को गिरव दिया ( ध्वस्त करा दिया ) | 1934 ई. में शाहजहाँ ने एक नियम लागु करते हुए इस बात की पाबन्दी लगा दी , की जब तक हिन्दू लड़की मुस्लिम धर्म न अपना ले उससे कोई भी मुस्लिम लड़का शादी नहीं करेगा  | उसने यह भी आदेश किया की , अगर कोई अपनी इच्छा से मुल्सिम बनता है , तो उसके पिता की संपत्ति का हिस्सा उसे भी प्राप्त होगा ! शह्जहाँ ने झुझार सिंह के परिवार और कुछ व्यक्तिओ को भी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिये बाध्य किया था ! 

शहजहाँ की वैवाहिक स्थिति : - 

शाहजहाँ ने अपने जीवन काल में कुल 14 शादी की थी , शाहजहाँ ने अपनी अंतिम 14वी  शादी "मुमताज बेगम "से की थी | मुमताज और शाहजहाँ के कुल  14 संताने थी | 14वी संतान गौहारा बेगम के जन्म के बाद मुमताज बेगम की मृत्य हो गयी | शाहजहाँ मुमताज से बहुत  प्रेम करता था | उसने अपनी पत्नी मुमताज की मृत्यु के बाद उसके याद में विश्व की  सबसे महंगी इमारत "आगरा का ताजमहल" भी बनवाया है , जो सात अजूबो में से एक है | 

Read this - सरदार बल्लभभाई पटेल का जीवन - परिचय

शाहजहाँ का कला  - प्रेम : - 

शाहजहा एक कट्टर और न्यायप्रिय शशक था , उसे वास्तुकला का बहुत शौक था | इसी के आधार पर उसने आगरा का ताजमहल भी बनवाया , हलाकि ये मुमताज बेगम की याद में बनवाया गया है , लेकिन ये बहुत ही सुंदर है , ये "संगमरमर"से बना हुआ है | 

शाहजहाँ की राजधानी आगरा थी , लेकिन इसने  1639 ई. में अपनी  राजधानी को आगरा से दिल्ली में स्थान्तरित कर लिया | इसी नयी राजधानीई का नाम शाहजहाँबाद है  | दिल्ली का लाल किला भी "शाहजहाँ " के द्वारा बनवाया गया है | जिसे बनवाने में 10 साल का समय लगा था ! 

शाहजहाँ  की मृत्यु :-

शह्जहाँ ने अपनी मृत्यु से पहले अपने सबसे बड़े बेटे "दारा शिकोह " को अपना उत्तराधिकारी बनाया , लेकिन उसके पुत्रो में उत्तराधिकार का संकट आ गया , फिर शाहजहाँ का तीसरा पुत्र औरंगजेब शशक बना | शाहजहाँ बहुत ही बड़ी बीमारी से पिस्दित था, इसी कारन 1657ई. में सिकी मृत्यु हो गयी  !











































 









कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.