प्रतिमा पूरी का जीवन परिचय हिंदी में
प्रतिमा पूरी का जीवन परिचय हिंदी में \ Pratima Puri Biography in Hindi :-
प्रतिभा पूरी जी प्रथम भारतीय टीवी प्रसारण कार्यकर्त्ता जो समाचार प्रसारणों में प्रसारण के रूप में प्रथम महिला के रूप में पुरे भारतवर्ष में प्रसिद्द है , इन्होने अपनी प्रसारण कला से लोगो को समाचार की और भी आकर्षित किया है ! प्रतिबह जी एक कुशल पत्रकार भी रही , ये प्रथम बहर्तीय महिला प्रसारक थी , लेकिन फिर भी इनकी कला ने इन्हें प्रसारण के रूप में प्रथम स्थान दिलाया ! प्रतिमा पूरी जी के हिमांचल प्रदेश के शिमला से थी ! ये छोटे परदे में आने वाली प्रथम भारतीय महिला थी , ये प्राचीन भारत में रीती - रिवाजो के प्रति कड़क पण के बिच भी अपनी मधुर और तेज आवाज से रारी घटनाओ को अपनी न्यूज़ चैनेल के माध्यम से सुनती थी | ये एक सरल स्वाभाव की महिला थी ,सदैव ये लोगो की सेवा में अग्रसर रहती थी , ईन्होने इच्छुक लोगो को न्यूज़रीडर बनाने का प्रसिक्षण भी दिया !
प्रारम्भिक - जीवन ; -
प्रथम भरतीय न्यूज़ एंकर प्रतिभा पूरी जी का जन्म हिमांचल - प्रदेश के शिमला में हुआ था , इनके जन्म का असली नाम गोरखा था | इन्हें महान बिभुतियो के साक्षात्र के रूप में जाना जाता है | ये गरीब परिवार से थी , ज्यादा अच्छा साधन न मिल सका , ये पढाई में बहुत ही तेज - तर्रार महिला थी | इनका झुकाव सदैव से ही पत्रकारिता में था , इसीलिए इन्होने शिक्षा पूर्ण करने के बाद पत्रकारिता में लग गयी , और पत्रकारिता के आलावा भी इन्होने लोगो की मदद भी की ये पत्रकारिता के प्रति इच्छुक लोगो को शिक्षा भी देती थी ! हालाँकि प्रतिभा जी के आपसी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है , ये केवल भारतवर्ष में प्रथम महिला पत्रकार के रूप में जानी जाती है !
कार्य \ योगदान :-
प्रतिमा पूरी जी एक पत्रकारिता थी , इन्होने भारतीयों के जीवन में बहुत योगदान दिया , ये भारतवासियो को टेलीविजन में समाचार मे घटित खबरों को सुनात्ति थी , तथा साथ ही बहुत से नेक कार्य भी करती इन्होने बहुत से लोगो को पत्रकारिता भी सीखाया है !
भारत में 15 सितम्बर 1959 ई. को टेलीविजन पहली बार शुरू किया गया , जिसके बाद से देश में समाचार लोगो को सुनने को मिलता और बहुत सी जानकारिया भी मिलती , तभी से देश में बदलाव भी आने लगे ! और साथ ही देश में बड़े - बड़े उद्योग शुरू होने लगे , समाचार उद्योग ही अब देश की अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण भाग बन चूका है ! इसी में प्रतिभा जी भी शमिओल उन्होंने भी टेलीविजन में समाचार प्रारंभ होने प्र प्रथम महिला के रूप में कार्य किया, और महत्वपूर्ण योगदान दिया !
Post a Comment