मेजर ध्यान चन्द्र जीवन - परिचय
मेजर ध्यान चन्द्र जीवन - परिचय जिन्दी में :-
भारतीय खेल होकी के पिता कहे जाने वाले मेजर जिनके नाम से ध्यानचन्द्र पुरुस्कार भी खिलाडियो को दिए जाते है , इस महान व्यक्ति मा. मेजर ध्यान चन्द्र जी का जन्म 29 अगस्त 1905 ई. को उत्तर - प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) जिले में हुआ था ! इस महान खिलाडी के जन्मदिन को भारतीय राष्ट्रिय खेल दिवस के रूप में घोषित किया गया है , इस दिन खेल में अपनी प्रतिभा से अच्छे सफल खिलाडियो को अर्जुन और द्रोणाचार्य जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए जाते है | इन्हें शताब्दी का खिलाडी भी घोषित किया गया है !
प्रारम्भिक जीवन :-
भारतीय खेल होकी में महान अपनी प्रतिभा से हाकी की जगत में इस भारत देश के खिलाडी के रूप में अपना नाम प्रसिद्द करने वाले श्री माननीय मेजर ध्यानचन्द्र जी का जन्म इलाहाबाद उत्तर - प्रदेश में हुआ था ! ध्यानचन्द्र जी एक राजपूत थे ! इनके पिता जी का नाम श्री समेश्वर था , तथा माता जी का नाम श्री मति शारदा सिंह था ! इनके परिवार में न ही ध्यानचन्द्र बल्कि , इनके बड़े भाई रूप सिंह जी भी होकी एक उत्कृष्ट खिलाडी थे ! ऐसा कहाँ जाता है की , इनका असली नाम ध्यान सिंह था , लेकिन हाकी में इनका इतना ज्यादा रुचि थी , की ये रात- रात भर चाँद की रौशनी में भी हाकी का प्रैक्टिस करते थे , इसीलिए इनके मित्र इन्हें ध्यानचन्द्र बुलाने लगे जिसके कारन सभी इन्हें मेजर ध्यान चन्द्र के नाम से जानते है !
मेजर ध्यान चन्द्र जी की शिक्षा
मेजर ध्यान चन्द्र जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहबाद से ही पूर्ण की तत्पश्चात इन्होने अलीगढ मुश्लिम विश्वविद्यालय से और ग्वालियर के विक्टोरिया कोलेज से स्नातक की पढाई पूरी की !
Post a Comment