ऐश्वर्या राय बच्चन जीवनी
ऐश्वर्या रॉय बच्चन का जीवन - परिचय हिंदी में :-
भारतीय अभिनेत्री और प्रथम मिस इंडिया रनअप जिन्होंने अपने एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में चार चाँद लगा दिया , ये न ही भारत बल्कि पुरे देश में अपनी कलाकारी कौर खुबशुरती के लिए जनि जाती है ! ये कलाकार होने के साथ - साथ एक मोडल भी थी , इन्होने अंतर्राष्ट्रीय सुपर मॉडल का अवार्ड भी अपने नाम किया है | इन्हें भारतीय फिल्मो में कई फिल्मो का तोफहा भी दिया गया , जिसमें इन्होने बहुत ही बेहरत और एक अच्छे किरदार की भूमिका निभाई है | इनके अन्दर हर कला मौजूद है , इनके नृत्य के कौशल और अभिनय के हुनर ने हर किरदार में एक नयी जान दाल दी ! यही कारण है की इन्हें बहुत लोग पसंद करते है !
प्रारंभिक जीवन :-
भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन जी का जन्म 1 नवम्बर 1973 ई. को कर्णाटक के मैन्ग्लुरु में में हुआ था , इनके पिता जी का नाम क्सृश्ना रॉय था , जो की सेना में एक बायोलोजिस्ट थे | इनकी माता जी का नाम वृंदा रॉय है , जो की एक लेखक और गृहणी है ! ऐश्वर्या रॉय एक बड़े भाई भी है , जिनका नाम आदित्य रॉय है , वर्तमान में वो एक मर्चेंट नेवी में इंजिनीयर है |
ऐश्वरया रॉय बच्चन की शिक्षा :-
ऐश्वर्या रॉय बच्चन जी की प्रारंभिक शिक्षा आर्य विद्या मंदिर मुंबई से पूरी हुई , फिर इन्होने हय्हिंद कॉलेज से अपनी इंटरमीडिएट की पढाई पूर्ण की | ऐश्वर्या जी ने रुप्रल कोलेज से हायर सेकेंडरी की परीक्षा 90 % के साथ पास किया !
ऐश्वर्या रॉय बच्चन का करियर जीवन :-
अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद ऐश्वर्या रॉय बच्चन जी ने मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने का फैश्ला लिया , लेकिन उन्होंने मेडिकल में न जाकर आरटीटेक कोलेज में दाखिला ले लिया , इसी दौरान ग्लैमर की दुनिया में आकर्षित हो इन्होने मोडलिंग करना चालू कर दिया , इनके करियर की शुरुआत मोडलिंग से हुई | 19 91 ई. में इन्हें अन्तार्रस्त्रिय सुपर मोडल का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ | इन्होने 1994 ई. ने मिस इंडिया में भाग लिया और रनअप बनी | फिर इन्होने दुबारा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया और इस खिताब को अपने नाम किया | इन्होने इसमें पांच पुरस्कार भी प्राप्त किया | ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म इरुअर से फिल्म में डेव्यु किया | इसके बाद से ये फिल्मो में काम करती रही और इनकी पहली सफल फिल्म सलमान खान के साथ " हम दिल दे चुके सनम " आई | इसी फिल्म से ये एक प्रसिद्द अभिनेत्री बनी और लगातार अपने काबिलियत और मेहनत के दम पर ये सफलता की सीढिया चढ़ती गयी | अब ये भारत में के प्रसिद्द अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्द है , तथा इनके पति और इनका पूरा - परिवार फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुख रखता है !
ऐश्वर्या रॉय बच्चन की कुल संपत्ति :-
अगर भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन जी की सम्पत्ति के बारे में बात करे , तो इनके पास लगभग $35 मिलियन डॉलर कि संपत्ति है ! ऐशवर्या हर फिल्म में 9- 10 करोड़ रूपए लेती है | न ही फिल्मो बल्कि इन्होने अपने इर्यल जीवन में भी बहुत से अच्छे काम किये है , इन्होने बहुत सी चैरिटी के लिए भी काम किया है , और निरंतर करती आ रही है !
Post a Comment