googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html Rashmika Mandana Biography हिंदी में :- - Lifestyle

Header Ads

Rashmika Mandana Biography हिंदी में :-

 Rashmika Mandana Biography हिंदी में :-

रश्मिका मंडाना साउथ इंडस्ट्री में सबसे कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस है , जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी ख़ूबसूरती और एक्टिंग से लोगो के दिल में जगह बना ली है | 

रश्मिका मंडाना साउथ की बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेत्रियो में से एक है ,  ये लव स्टेटस के लिए बहुत प्रसिद्द है , इनका लव स्टेटस बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है | अगर अभिनेता की बात करे तो रश्मिका की साउथ फिल्मो में लोग इनके साथ विजय देवराकोंडा को देखना पसंद करते है ! 

रश्मिका ने अपनी मेहनत  से फिल्मो को सुपरहिट बनाया है ! अगर आप भी रश्मिका मंडाना के बारे में Detail  में जानना चाहते है , तो  Rashmika Mandana Biography in Hindi   को पूरा पढ़े | 


Rashmika Mandana Biography in Hindi , Age , Height , and Mriage status 




साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना जी का का जन्म 5   अप्रैल 1996 ई. को कर्णाटक के कोडागु जिले के विराजपेट नमक स्थान पर हुआ था  |इनके पिता जी का नाम मदन मंदना है ,जो की एक विजनेसमैन है , तथा इनकी माता जी का नाम सुमन मंडाना है , वो एक हाउसवाइफ है | 

रश्मिका मंडाना के भाई - बहन के बारे में बात करे तो इनकी एक छोटी बहन हिया , जिनका नाम सीमन मंडाना है | जिसे रश्मिका बहुत प्यार करती है | 


रश्मिका मंडाना की शिक्षा :-

रश्मिका मंडाना की प्रारम्भिक शिक्षा कोडागु के कोर्ग पब्लिक स्कूल से पूरी हुई , फिर इन्होने ModS  रमैया कोलेज से अपनी सैकोलोजी जर्नलिज्म और अंग्रेजी टीचर्स में स्नातक भी किया | रश्मिका मंडाना काफी पढ़ी लीखी है | रश्मिका अपनी पढाई के साथ मोडलिंग भी करती थी , और इन्होने कई सरे Advertisement  में कार्य भी किया था | 


रश्मिका मंडाना का करियर :-

रश्मिका  मंडाना ने मोडलिंग स्टार्ट किया तो धीरे - धीरे डायरेक्टर रिस्हब शेट्टी और रक्षित शेट्ठी की नजर इनपर पड़ी और इन्होने रश्मिका को किक पार्टी मूवी ऑफर किया , और रश्मिका ने इस फिल्म को साइन कर लिया और इसी फिल्म से ये फिल्म इंडस्ट्री में आई  |

इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था , और इस फिल्म की कमी लगभग 50  करोड़ थी |  इस फिल्म की कामयाबी के लिए रश्मिका को बेस्ट देवयु आवार्ड भी मिला ! इसके बाद रश्मिका एक के बाद एक फिल्मो में काम करती गयी और आज एक बड़ी हस्ती बन चुकी है | 

रश्मिका की 2018  में आई फिल्म गीता गोविन्दम में ये विजय देवार्कोंदा के अपोजिट नजर आई , ये फिल्म 5 करोड़ की लगत में बनी और इसकी कमाई 130 करोड़ थी  | इसी फिल्म की वजह से रश्मिका की फैन्स फोलोविंग भी खूब बढ़ी और इस फिल्म के लिए इन्हे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला ! 


रश्मिका मंडाना का परिवार :-

रश्मिका मंडाना के परिवार में केवल चार लोग है इनके पिता मदनब मंडाना जी इनकी माता सुमन  वंदना और इनकी छोटी बहन सीमन वंदना | 


रश्मिका मंडाना की उम्र और वैवाहिक स्थिति : - 

साउथ फिल्मो में बेहद कम उम्र अपना नाम कायम करने वाली रश्मिका मंडाना केवल 26  वर्षीय ही है , लेकिन ये अभी भी बेहद कम उम्र की दिखाई पड़ती है  | अगर रश्मिका मंडाना की वैवाहिक स्थिति के बारे में बात करे तो ये अभी तक अविवाहित है ! 


रश्मिका मंडाना कि कुल संपत्ति :-

 अगर हम रह्स्मिका मंदाना के संपत्ति के बारे में बात करे तो इनके पास कुल लगभग 40 करोड़ रूपए की संपत्ति है | और ये साडी सम्प्पति रश्मिका ने स्वयं बनायीं है | राश्मिका के पास खुद की लग्जरी गाड़िया भी है ! 


Final Word 

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको Rashmika Mandana Biography in Hindi के बारे में बताया है , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसाद आई होगी , अगर इस ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो उस दुसरो तक जरुर शेयर करे , जिससे अधिक लोगो तक ये जानकारी पहुँच सके | 


दोस्तों अगर मेरे  द्वारा इस लिखे गये आर्टिकल में कोइ त्रुटी हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये जिसका हम सुधर कर सके धन्यवाद | 













































कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.