नेहा सिंह राठौर जीवनी in Hindi
नेहा सिंह राठौर जीवन - परिचय :-
नाम नेहा सिंह राठौर
जन्म 1997
जन्मस्थान कैमूर , बिहार
उम्र 26 वर्ष
पिता का नाम रमेश सिंह
माता का नाम चंपा देवी
भाई बड़े भाई
पति का नाम हिमांशु सिंह
पेशा लोक गायिका , युत्युबर
शैक्षिक योग्यता बीएससी
कोलेज कानपूर यूनिवर्सिटी
धर्म हिन्दू
वैवाहिक स्थिति विवाहित
आज हम बिहार की एक प्रसिद्द लोक गायिका नेहा सिंह राठौर जी के बारे में बात करने जा रहे है , जो आपनी गायकी के वजह से पुरे भारत में वायरल रही खासकर यूपी में , नेहा ने यूपी के इलेक्शन के दौरान अपने लोक गीत से सारी पार्टियों में हडकंप मचा दिया , खासकर बीजेपी में नेहा जी ने इलेक्शन के दौरान एक गीत गया "यूपी में का बा " जो बहुत पसंद किया गया , इन्होने " यूपी में का बा पार्ट 2 और 3 भी लाया जो काफी सुर्खियो में रहां |

प्रारम्भिक जीवन :-
नेहा सिंह राठौर जी का जन्म बिहार के छोटे से गाँव में हुआ था , इनके पिता जी का नाम रमेश सिंह है और माता जी का नाम चंपा देवी है , नेहा के एक बड़े भाई भी है | नेहा सिंह राठौर को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था , परन्तु इनके परिवार इसमें राजी नहीं थे | नेहा संगीत को सिखने के लिए कोलकाता चली गयी लेकिन उन्होंने वहां कुछ ख़ास नही सिखा फिर कुछ महीने बाद ये वापस अपने घर आ गयी | नेहा जी ने साल 2009 में गायकी की शुरुआत की | इन्होने अपना पहला संगीत अपने गाँव के सडको में गन्दगी को देखकर अपना पहला गीत लिखा जिसके बोल कुछ इस प्रकार थे " हमरा प्रेम के निशानी देखा द पिया , सौचालय बना दी पिया "| ये काफी प्रसिद्द भी हुआ | नेहा के परिवार वाले इनके संगीत क्षेत्र में जाने से इनके खिलाफ थे , लेकिन धीरे - धीरे इनके प्रसिद्धि से सब इनसे प्रभावित है !
नेहा सिंह राठौर का विवाह :-
नेहा सिंह राठौर ने साल 2022 में हिमांशु सिंह जी के साथ विवाह कर लिया |
नेहा राठौर के गीत :-
नेहा सिंह राठौर के कुछ लोक गीत -
यूपी में का बा
बिहार में का बा बिहार में ई बा
बालम दूल्हा बनके आना
यूपी में का बा पार्ट 2
लाठी के मार नाही चाहि ये सर्कार
बेकाबू बा बुलडोजर तोहर एक बाबा
हमके चाही क्लीन पटना चाही हमके ग्रीन
दिलवा खोल के माँगा नंदो
यूपी में का बा पार्ट -3
नेहा सिंह राठौर विवाद :-
नेहा सिंह राठौर राजनीती गीत से हमेशा सुर्खियों में रहती है , लेकिन कानपुर के अग्निकांड में माँ बेटी के ,मौत के बाद इन्होने "यूपी में का बा पार्ट - 2 " गाना बना कर अपलोड कर दिया , जसकी वजह से यूपी पुलिस ने इन्हें नोटिस भेज दिया , हलाकि इसके बाद नेहा ने यूपी सरकार के खिलाफ अपनी बात को भी रखा !
Post a Comment