इमरान खान जीवनी | Imran Khan Biography in Hindi :-
इमरान खान जीवनी | Imran Khan Biography in Hindi :-
आज हम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान के बारे में बात करने जा रहे है , जिन्होंने पाकिस्तान में कैंसर के उपचार हेतु हॉस्पिटल भी बनवाया है | इमरान खान जी एक पूर्व क्रिकेट खिलाडी , पूर्व प्रधानमंत्री और एक लेखक भी है |इमरान हमेशा सुर्खियों में रहते है | इन्हें क्रिकेट में कप्तान बन्ने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ , लेकिन इन्होने कप्तानी छोड़ राजनीति में आना अच्चा सोंचा | दोस्तो आइये Imran Khan Biography in Hindi के बारे में हम विस्तार में आपको जानकारी देते है !
इमरान खान का जीवन - परिचय (Imran Khan Biography in Hindi ):-
⦁ पूरा नाम - अहमद खान नियाजी इमरान
⦁ जन्मतिथि \स्थान - 5 अक्टूबर 1952 \ लाहौर पाकिस्तान
⦁ माता - पिता का नाम - शौकत खानुम \ इकरामुल्लाह खान नियाजी
⦁ नागरिकता - पाकिस्तान
⦁ शिक्षा - स्नातक पास
⦁ कोलेज - ऑक्सफोर्ड युनिवरसिटी इंग्लैण्ड
⦁ व्यवसाय - पूर्व क्रिकेटर , पूर्व प्रधानमंत्री , राजनीतिज्ञ
⦁ पत्नी का नाम - बुशरा बेगम और रहम खान
इमरान खान का परिवार और शिक्षा :-
इमरान खान का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था | इनके पिता जी का नाम इकरामुल्लाह खान नियाजी था , जो की एक सिविल इंजिनियर थे , तथा इनकी माता जी का नाम शौकत खानुम था | इमरान खान ने अपने जीवन में दो शादिया की है , इनकी पहली पत्नी का नाम रहम खान और दुसरी का बुशरा मनिका है | इनकी पहली पत्नी ने तलाक भी ले लिया है |
अगर इमरान खान की शिक्षा के बारे में बात करे तो इन्होने अपनी शिक्षा लाहौर के एचिसन कोलेज और इंगलैंड के रॉयल ग्रामर से पूरी की है | आगे के पढाई इन्होने ऑक्सफोर्ड युनिवरसिटी से राजनीत विज्ञानं में पूरी की , इन्होने क्रिकेट में भी शिक्षा प्राप्त की है !
इमरान का करियर :-
अगर करियर के बारे में बात करे तो इमरान ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था , इमरान ने ऑक्सफ़ोर्ड युनिवेर्सिटी की ब्लूज टीम में आपनी जगह बनायीं , इन्होने अपना पहल मैच 1971 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला | इमरान दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजो में एक मने जाते है || 1976-77 में इन्होएँ पाकिस्तान में आकर अपने देश के लिए राष्ट्रिय टीम की तरफ से खेलना प्रारम्भ किया ! इमरान खान को मात्र 30 वर्ष की आयु में ही 1982 में क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया , इन्होने कप्तान होते हुए 48 टेस्ट मैच खेले और जिसमे से 14 में इनकी जीत हुई , इमरान ने 1992 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया और राजनीती में आ गये !
इमरान का राजनीती जीवन में प्रवेश :-
⦁ इमरान खान में क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद 1992 में "तहरीक एक इंसाफ " नाम की अपनी खुद की पार्टी बनायीं |
⦁ इमरान ने प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार भी थे , लेकिन इसमें इनकी जीत न हुई |
⦁ 2002 में इमरान चुनाव में खड़े हुए और मियावाली से ये संसद नियुक्त किये गये |
⦁ अनेक बार चुनाव में हार होने के बाद इमरान खान ने जुलाई 2018 में भ्रष्टाचार और गरीबी से लड़ने के लिए मंच पर खड़े हुए , इन्हें बहुत से प्रयासों के बाद स्वतंत्र सदस्यों के साथ गठबंधन करने की अनुमति मिली , और फिर ये 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गये |
⦁ साल 2022 से ही इमरान खान की सर्कार में हुई परेशानियों से पाकिस्तानी इनके खिलाफ हो गये और फिर शाहबाज शरीफ की ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जिसमे उनकी जीत हुयी और इमरान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाकर शह्बाज शरीफ को प्रधानमन्त्री बना दिया गया !
इमरान खान की नेट वर्थ ( Net Worth of imran Khan )
अगर इमरान की संपत्ति के बारे में बात करे तो उनके पास लगभग 1.4 बिलियन की संपत्ति है !
अंतिम शब्द :-
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जीवनी ,उम्र , परिवार , व्यवसाय , नेट वर्थ दी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है , आशा करता हु आपको आज Imran Khan Biograpahy in Hindi में अच्छी जानकारी मिली होगी , अगरअआप्को ये पोस्ट पसन्द आई हो तो इसे शोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले |
धन्यवाद
Post a Comment