अलबर्ट आइन्स्टीन जीवनी
अलबर्ट आइन्स्टीन जीवनी | Albert Einstein Biography in Hindi
आज हम विश्व में सबसे जाने मन प्रसिद्द वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टीन के बारे में बात करने जा रहे है , जिन्हे दर्शन शाश्त्र को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है | आइन्स्टीन एक भौतिकशास्त्री भी थे | आइनिस्तीं ने अपने जीवन में बहुत से अविष्कार भी किये है , जिनमे से कुछ इतिहास के पन्नो में दर्ज भी हुए है | इन्ही में से एक इनका सबसे प्रसिद्ध द्रव्यमान उर्जा के समीकरण का सूत्र E=MC squre है ! ये में बहुत ही प्रसिध्द सूत्र है | अलबर्ट आइन्स्टीन जी को उनके अविष्कारों के लिए नोबेल पुरस्कारों से भी नवाजा गया |
अलबर्ट आइन्स्टीन का जीवन - परिचय , जन्म , परिवार , पुरस्कार , मृत्यु ( Albert Einstein Biograpahy , Birth , Novel , Death )
पूरा नाम - अल्बर्ट हेर्मन्न आइंस्टीन
जन्म - 14 मार्च 1879
निवास \ जन्मस्थान - (उल्म जर्मनी ) , इटली , स्विट्जरलैंड , आस्ट्रिया , वेंजियम , यूनाइटेड किंगडम , यूनाइटेड स्टेट
माता - पिता - पैलिन कोच , हेमार्न्न आइन्स्टीन
शिक्षा - पोलितेक्निकल अकादेमी (स्विट्जरलैंड )
पत्नी - एलिशा लोवेंस थाल
पुरस्कार - कोपले मैडल , भौतिकी नोबेल पुरस्कार , शताब्दी का टाइम परशन
मृत्यु - 18 अप्रैल 1955
अल्बर्ट आइन्स्टीन का जन्म :-
अलबर्ट आइन्स्टीन जी का जन्म 14 मार्च 1879 ई. को जर्मनी देश के उल्म शहर में हुआ था | इनकी प्रारम्भिक शिक्षा यही से शुरू हुयी | आइन्स्टीन नौ वार्ष तक बोलना नही जानते थे | इनके पिता जी का नाम हेमार्न्न आइन्स्टीन था , और माता जी का नाम पैलीन कोच था !
प्रारम्भिक शिक्षा :-
आइन्स्टीन की प्रारम्भिक शिक्षा जर्मनी के म्युनीच शहर से शुरू हुई | ये पढ़ाई में काफी कमजोर छात्र थे , इन्होने मात्र 6 वर्ष की उम्र में ही सारंगी बाजाना शुरू कर दिया था | और 12 वर्ष की उम्र में इन्होने ज्यामिति की खोज की , और मात्र 16 वर्ष की उम में ये कठिन से कठिन गणित के प्रश्नों को बहुत ही आसानी से हल कर लेते थे ! आइन्स्टीन की सेकेंडरी की पढ़ाई 16 वर्ष की आयु में पूरी कर ली थी | उन्हें स्कूल जाना पासन्द नही था |उन्होंने कॉलेज में दाखिले के लिए बहुत से लोगो से कहा और बहुत प्रयास किया , लेकिन ऐसा न हुआ , फिर बाद में इन्होने 1900 ई. में फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ टेक्नोलॉजी से अपना स्नातक पूर्ण किया | लेकिन इनके एक अध्यापक इनके खिलाफ थे , उनका कहना था की " आइन्स्टीन यूजुअल युनिवरसिटी अस्सिस्टेंटशिप के लायक नही है | इन्होने 5 महीने बाद अपनी ज्युरिच की सहपाठी मरिअक से विवाह कर लिया | उनके दो पुत्र भी थे | उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में ही अपनी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर ली थी !
अलबर्ट आइन्स्टीन का करियर :-
अल्बर्ट आइन्स्टीन को अपनी नौकरी के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी | उन्होंने 1909 ई. में अपनी युनिवर्सिटी में लेक्चरर की नौकरि के बाद ज्युरिच युनिवेर्सिती में सहयोगी प्राध्यापक के लिए अपना नाम दिया , और दो साल बाद वे प्राध्यापक के लिए जर्मन यूनिवर्सिटी में चुने गये | आइंस्टीन 6 महीने में ही वे फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी में प्राध्यापक बन गये | कुछ समाय बाद आइन्स्टीन अपने कम की वजह से वर्लिन चले गये , फिर 1917 में इनके और इनकी पतनी ज्यूरिक ने तलक ले लिया| फिर आइन्स्टीन ने 1917 में एलिशा से शादी कर ली !
आइन्स्टीन ने 1939 में एटोमिक बम की संरचना कर अपना बहुत बड़ा योगदान दिया | और 1945 में इन्होने अपने प्रसिद्द समीकरण E=MC square का आविष्कार किया !
अल्बर्ट आइन्स्टीन की मृत्यु :-
जर्मनी में हिटलर शाह के समय में आइन्स्तीनी ने यहूदी होने के कारन जर्मनी छोड़ दिया और अमेरिका के न्युजियर्श में आकर रहने लगे |ये वहां के परिस्तान कोलेज में अपनी सेवाए दे रहे थे , उसी समय 18 अप्रैल 1955 में उनकी मृत्यु हो गयी !
धन्यवाद
Post a Comment