एलन मस्क की जीवनी | Biography of Elon Musk
एलन मस्क की जीवनी | Biography of Elon Musk
विश्व में सबसे अमीर का ख़िताब जितने वाले एलन रीव मस्क एक दक्षिण - अफ़्रीकी कनाडाई - अमेरिकन व्यापारी निवेशक , इन्जिनियर और अविष्कारक है | एलन स्पेस -एक्स के संस्थापक , सीईओ और मुख्य डिजाइनर , टेस्ला कंपनी के संस्थापक सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार ओपनएआइ के सह- अध्यक्ष , न्युरालिनिक के संस्थापक और द बोरिंग के संस्थापक है | और इसके पहले ये सोलार्सिती के सह संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष , जिप- 2 के सह्संथापक और एक्स . कॉम . के संस्थापक रह चुके है , जो की कांफिनिटी के साथ विलय हो गया और उसे न्य नाम पेपल मिल गया !
एलन रीव मास्क
एलन रीव मास्क का जन्म 28 जून 1971 को एक दक्षिण - अफ़्रीकी कनाडाई ,दिग्गज व्यापारी , निवेशक और इंजिनियर है अ| एलन SPACE - X के संस्थापक , ceo और मुख्य डिजाइनर , टेस्ला कम्पनी के सह संस्थापक , ceo और उत्पाद के वास्तुकार ओपन आई के अध्यक्ष और द बोरिंग कंपनी के संस्थापक है | वे सोलरसिटी के पूर्व संस्थापक व् पूर्व अध्यक्ष , जिप - 2 के संस्थापक और x - com . के संस्थापक है | जो की विलय हो चूका है , जिसका नाम अब पेपल है |
प्रारंभिक शिक्षा
एलन मास्क ने अपनी प्रारंभिक पढाई वातेर्क्लोफ़ हाउस प्रिप्रेटोरी स्कूल और ब्रायनस्टन से हाईस्कूल किया , एलन 17 वर्ष की आयु में कनाडा चले गये | वहां क्वींस विश्वविद्यालय में नामांकित किया , और दो साल बाद पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय गये जहाँ , उन्होंने अर्थशास्त्र और भौतिक में स्नातक की डिग्री प्राप्त क इ| फिर कुछ समय बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भाग लेने के लिए 1995 में कैलिफोर्निया चले गये !
करियर
एलन मास्क 1998 में कनाडा गये , और एक अमेरिकी नागरिक बन गये | वर्तमान में वो टेस्ला मोर्तार्स ,सोलर सिटी के सीईओ और मुख्य उत्पादक शिल्पकार है | वो स्पेस - x के सीईओ और सीटीओ भी है ! एलन ने फोल्कन हैवी रोकेट की डिजाइन बनाने में अपना बभूत बड़ा यूऊग्दान दिया इसीलिए लोग उन्हें फोल्कन रोकेट के नाम से भी जानते है !
दिसंबर 2016 में एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगो की सूची में 21वा स्तःन प्राप्त हुआ ,2021 तक एलन की कुल संपत्ति 254 अरब डॉलर है | इन्हें विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध भी किया गया है |
एलन मस्क का जीवन
एलन ने सन 2000 जेसिका से विवाह किया , और 2006 में अलग हो गये | उनके पहले बच्चे नेवादा अलक्ज़ेंदर मास्क की अचानक शिशु मृतु सिंड्रोम से 10 सप्ताह की आयु में मृत्यु हो गयी | वो अपने अपने पांच जीवित बच्चो के साथ रहते है | मस्क ने अपना दूसरा विवाह अंग्रेजी अभिनेत्री तलुलाह रिले से 2010 में कर लिया | 2010 में एलन ने रिले से घोषित विवाह विच्छेद कर दिया , 2013 में मास्क और रिले ने एक बार दोबारा विवाह कर लिया | दिसंबर 2014 में मास्क ने रिले से पुनः विवाह विच्छ्हेद के लिए याचिका दी , लेकिन कारवाही वापस ले ली गयी | 2016 में एक दुसरे ने तलक को अंतिम रूप दे दिया |
एलन मास्क की कुछ विचार
- यहाँ फैलिअर एक विकल्प है , अगर चीजे फेल नही हो रही है , तो आप उतना इनोवेत नही क्र रहे है |
- पहला कदम ये स्थित करना है , की चीज संभव है , उससे सम्भावना घटित होगी |
Post a Comment