googlea2c07d1826884cd8.html googlea2c07d1826884cd8.html क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय - Lifestyle

Header Ads

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय (जीवनी/लाइफ स्टोरी), बायोग्राफी, वेतन, कुल सम्पत्ति, नेटवर्थ, ऊंचाई, हिस्ट्री, रिकॉर्ड, विवाद, धर्म, पुरस्कार, वर्तमान टीम (Cristiano Ronaldo Biography In Hindi) [Net Worth, Age, Wife, Girl friend, Children, Instagram]

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाता फुटबॉल खेल से हैं और ये एक काफी फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं. एक गरीब परिवार में जन्मे क्रिस्टियानो ने बेहद की कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और इनका चयन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में महज 18 साल की आयु में ही हो गया था. काफी कम समय के अंदर ही क्रिस्टियानो अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गए थे और इस वक्त ये दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्लेयर बन गए हैं. आय के मामले में भी क्रिस्टियानो दुनिया के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं और इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी की लिस्ट में सबसे प्रथम नंबर पर आता है. लेकिन इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए क्रिस्टियानो ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल भी किया है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रारंभिक जीवन व परिवार
Early Life and Family of Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के फनचल मैडिएरा के, एक बहुत गरीब परिवार में हुआ था। इनका पूरा नाम क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो है। इनके पिता का नाम जोसे दिनीस अवेइरो था। इनके पिता नगर निगम में, माली का काम किया करते थे। इसके साथ ही Extra Income के लिए, part time में Kidman रूप में सेवाएं भी देते थे। इनके पिता की आमदनी से घर का गुजारा भी, बड़ी मुश्किल से हो पता था।

     रोनाल्डो की माता का नाम मारिया है। रोनाल्डो की मां भी, घर का गुजारा करने के लिए। दूसरों के घरों में, जाकर खाना बनाने और साफ-सफाई का काम किया करती थी। रोनाल्डो अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। इनके पिता अमेरिका के एक्टर और पूर्व राष्ट्रपति रहे। रोनाल्ड, रीगन के बहुत बड़े प्रशंसक थे। इसकी वजह से जब क्रिस्टियानो का जन्म हुआ। तब उन्होंने इनका नाम रोनाल्डो रख दिया।

      रोनाल्डो का बचपन काफी गरीबी में बीता। इनका घर भी काफी छोटा था। परिवार बड़ा होने के कारण, रोनाल्डो को अपने भाई-बहनो के साथ एक ही कमरे में सोना पड़ता था। रोनाल्डो का बचपन से ही, पढ़ाई में मन नहीं लगता था। पढ़ाई की जगह, वह खेल में ज्यादा ध्यान देते थे। इसलिए उन्होंने education में कोई भी proper degree हासिल नही की है।


क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कैरियर
Career of Cristiano Ronaldo

रोनाल्डो जब मात्र 8 वर्ष के थे। तभी से यह Andorinha Sport Club की ओर से खेलने लगे थे। धीरे-धीरे वे समय के साथ, बेहतर भी होने लगे थे। 1995 में उन्होंने पुर्तगाल का नेशनल क्लब join कर लिया। फिर 2 सालों तक, इसी club से जुड़े रहे। इसके बाद जब वह 12 वर्ष के थे। तो उन्होंने Sporting CP के लिए trail दिया। उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। कि क्लब ने €1500 देकर साइन भी कर लिया।

     Club से जुड़ने के बाद, मात्र 12 वर्ष की उम्र में। उनको अपने home town से  Lisbon के पास Alcochete में shift होना पड़ा। वहां पर वे और भी बेहतर खिलाड़ी बन गए थे। जब वह 14 वर्ष के थे। तब उन्होंने decide कर लिया था। उनको एक फुटबॉलर ही बनना है।

      उनकी मां ने उनके अंदर के talent को पहचान लिया था। उन्हीं की सलाह के बाद, रोनाल्डो ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी। फिर अपना सारा ध्यान, फुटबॉल पर ही लगाना शुरू कर दिया। उनके करीबियों के अनुसार, वह सिर्फ फुटबॉल को ही खाते थे। फुटबॉल ही पीते थे।




पारिवारिक जानकारी (Family information) 


पिता का नाम (Father's name) - जोस डिनिस अवीयरो

माता का नाम (Mother’s name) - मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो

कुल भाई बहन (Sibling) - तीन

कुल बच्चे (Childrenमातेओ, ईवा मारिया, अलाना मार्टिनेज और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर

  • रोनाल्डो के सबसे बड़े बेटे का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है रोनाल्डो के कुल चार बच्चे हैं इनके इस बेटे की मां कौन हैं इसके बारे में रोनाल्डो ने कभी भी खुलासा नहीं किया है.
  • रोनाल्डो के अन्य बच्चों के नाम मातेओ, ईवा मारिया और अलाना मार्टिनेज है. मातेओ और ईवा मारिया रोनाल्डो के जुड़वा बच्चे हैं, इन बच्चो का जन्म सरोगेसी के जरिए हुए था. जबकि इनकी बेटी अलाना मार्टिनेज है इनकी बेटी की मां इनकी वर्तमान की गर्लफ्रेंड है


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.