विराट कोहली जीवनी / Biography of Virat kohli
विराट कोहली जीवनी / Biography
विराट कोहली का जीवन परिचय, विराट कोहली की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी {Virat Kohli Biography In Hindi, Age, Wiki, Family And Career}
विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर् 1988 को दिल्ली मे हुआ था । उनके पिता का नाम प्रेम कोहलि और माता का नाम सरोज कोहली है ,ये तिन भाई बहन है ।
विराट कोहली का परिचय
भारत मे क्रिकटरो मे से एक सबसे कम उम्र से हि क्रिकेट के प्रति समर्पण अपनी कड़ी मेहनत , और परिवार के साथ से क्रिकेट मैच मे अपना करियर बनाने वाले विराट कोहली जी का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में हुआ था | विरत कोहली जी के पिता का नाम श्री प्रेम कोहली था , और माता का नाम श्री मति सरोज कोहली है | विराट तीन भाई - बहन है , जिसमे वह सबसे छोटे है | विरत कोहली के बड़े भाई का नाम विकास कोहली है , और बड़ी बहन का नाम भावना कोहली है ! विरत कोहली की सिक्षा विशाल भारतीय स्कूल से पुरि हुई | विरत बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे , विराट जी ने अपनी प्रतिभा , दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत से भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में अपने नाम का झंडा लहराया है | इनके नाम से ही पता चलता है , की ये बहुत सरल दृढ , शक्तिशाली , नेक इमानदार व्यक्ति है , विरत कोहली के क्रिकेट के प्रति बचपन से ही प्रेम है , इनके इसी प्रेम और शौक ने इन्हें भारत का क्रिकेट कप्तान बन्ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , ये न ही केवल भारत बल्कि , पुरे विश्व में क्रिकेट से प्रसिद्द है | विरत कोहली मात्र 1.5 वर्ष से ही विराट कोहली ने क्रिकेट खेलना चाकू कर दिया था | विरत कोहली क्रिकेट में अच्छा खेलते देख उनके पडोसियो ने उनके माता -पितास से उनके बारे में बताया तो , उनके पिता जी ने उन्हें क्रिकेट के लिए इतनी कम उम्र में ही क्रिकेट ट्रेनिंग में दाखिला दिलवा दिया | विरत भी बहुत मेहनत से क्रिकेट खेलते थे , इसीकारण उन्होंने बहुत से क्रिकेट पुरस्कार भी प्राप्त किये है ! इनके दृढ संकल्प का पता इसी बात से चलता है की जब इनके पिता जी की गंम्भीर बीमारी से मृत्यु हो गयी थी , तब ये घर पर नहीं थे , और दुसरे दीन ही इनका मैच भी था , इन्होने हिम्मत नही हरी पिता की खबर सुन इनके दिल को बहुत ठेस पहुंचा पर इन्होने , सोंच समझ कर बहुत बड़ा फैसला लिया इन्होने तुरंत अपने कोच को फ़ोन करके साडी बात बताई , फिर इन्होने उनसे बोला की मई खेलने आया हु और खेल कर ही जाऊंगा उन्होंने , दुसरे दिन अपना क्रिकेट खेला जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 90 रन बनाये | क्रिकेट समाप्त होने के बड़े वे अपने पिता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे | विरत बताते है , की उनके पिता जी बहुत अच्छे व्यक्ति थे , बचपन में जब विरत क्रिकेट खेलने का जिद करते तो उनके पिता जी उनके साथ क्रिकेट खेलने लगते थे , विरत कहते है , जब भी वो अपने पिता जी को याद करते है , उनके आँख में आशु आ जाता है , विरत कहते है , अगर आप कोइ भी कम कर रहे हो तो आपना 100 % दो आपको कोई भी नही हरा सकता , निश्चित जित आपकी की होगी | साल 2006 में पिता की मृत्यु के बाद विरत कोहली को बहुत संघर्ष करना पड़ा |भले ही विरत के पिता आज उनके साथ नही है , लेकिन उनके दिए गए संस्कार और क्रिकेट करियार को बन्नने के लिए उनके योगदान को विरत हमेशा याद रखेंगे | विराट कोहली का विवाह एक प्रसिद्द भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हुआ है | जो अपने वैवोहिक जीवन में बहुत ख़ुशी है !
विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा
विरत कोहली जी की प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई , विराट पढने में बहुत अच्छे थे , लेकिन क्रिकेट के आगे उन्हें कुछ नही दीखता था | केवल 9 वर्ष की उम्र में ही इनका दाखिला क्रिकेट अकादेमी में करा दिया गया | फिर कक्षा 8 के बाद इनका एडमिशन सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली में करा दिया गया | इनके स्कूल में पढाई के साथ - साथ खेल पर भी शयन दिया जाता था | इनकी सबसे ज्यादा रूचि क्रिकेट में थी , इसी कारन ये क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देते थे | लेकिन इन्होंने केवल 12 वि तक ही अपनी पढाई की है |
विराट कोहली का आईपीएल करियर
विरत कोहली को 2008 में इंडियन प्रेमिअर लीग फ्रेंच आईजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 30, 000 डॉलर ( 2, 250,000) में ख़रीदा था | लेकिन 2008 में विरत कोहली का अच्छा रेट नही था , उन्होंने केवल 165 रन ही बनए थे | फिर 2011 के सीजन से पहले विरत कोहली , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा बनाये गये एकमात्र खिलाडी थे | इसी साल विरत कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया था !
विराट कोहली के वैवाहिक स्थिति
विरत कोहली जी ने अपना विवाह एक प्रसिद्द भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से किया है | विरत कोहली और अनुष्का शर्मा का विवाह 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुआ था | विरत और अनुष्का की एक बेटी भी है , जिसका नाम विरुश्का है , हालाँकि अनुष्का भी काफी चर्चित हुई थी , अनुष्का के जन्म के कुछ समय तक विरत और अनुष्का ने किसी को अपनी बेटी की फोटो नही दिखाई , लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने खुद अपनी बेतिओ के साथ फोटो शेयर भी किया | अनुष्का शर्मा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध है , इन्होने बहुत सी फिल्मो में भी कम किया है , इनका रोल बहुत अच्छा रहता है | इन्होने भारतीय अभिनेता परमात्मा में लीं श्री शुशांत सिंह राजपूत के साथ भी फिल्म में कम किया है | अनुष्का शर्मा बहुत ही संस्कारी अभिनेत्री है , लेकिन फिल्मो की वजह से इन्होने कुछ पोर्न फिल्म में भी कम किया है | अनुष्का शर्मा अपने माता - पिता की एकलौती बेटी है !
विराट कोहली की सेंचुरिया
हाल ही में विराट ने टी 20 एशिया विश्व कप में 9 सितम्बर 2022 को अपना शतक लगाया , विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बाद इंटर नेशनल क्रिकेट में 71 वि सेंचुरी लगाकर एक रिकॉर्ड बना दिया |
विरत कोहली ने टेस्ट मैच में कुल 27 शतक , और वन- डे इंटर नेशनल में 44 शतक लगाये है !
विराट कोहली की कुल नेट वर्थ
विराट कोहली ने बहुत संघर्ष किया, इसी कारन वे अपना अच्छा जीवन जी रहे है| अगर विरात की कुल संपत्ति की बात करे तो उनके पास लगभग 950 करोड़ की संपत्ति है !
व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
नाम | विराट कोहली |
जन्म | 5 नवम्बर 1988, नई दिल्ली, भारत |
उपनाम | चीकू |
पिता | प्रेम कोहली |
माता | सरोज कोहली |
पत्नि | अनुष्का शर्मा |
सम्बन्ध | भाई – विकास कोहली बहन – भावना कोहली बेटी- वामिका |
कद | 1.75 m |
पेशा | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
तो दोस्तों , आज मैंने आपको भारतीय खिलाडी विरत कोहली की जीवनी के बारे में बताया है , आशा करता हु आपको आज का ब्लॉग अच्छा लगा होगा , अगर आपको कुछ जानकारी मिली ह ओ तो kunalgyanwale. com को शेयर , कमेंट करना मत भूलना |
धन्यवाद्
written by - Kunal
।
Post a Comment