सौरभ पाण्डेय ( घुमक्कड़ प्रयागी ) बायोग्राफी \ saurabh pandey ( Ghumakkad prayagi ) Biography
सौरभ पाण्डेय ( घुमक्कड़ प्रयागी ) बायोग्राफी \ saurabh pandey ( Ghumakkad prayagi ) Biography
हेल्लो दोस्तों , आज मै आप लोगो को लाखो लोगो के दिल पर राज करने वाले अपनी गरिमा से सबसे दिल जितने वाले घुमक्कड़ प्रयागी नाम से यूट्यूब चैनल के एडमिन सौरभ भैया के बारे में कुछ बताने वाला हु . कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे -
सौरभ पाण्डेय
उत्तर - प्रदेश के प्रयागराज के अल्लापुर के रहने वाले सौरभ पाण्डेय जो कि घुमक्कड़ प्रयागी के नाम से प्रसिद्द है , उनका एक यूट्यूब चैनल भी है , जिसका नाम घुमक्कड़ प्रयागी है , ये ब्लॉग का चैनल है जिसमे सौरभ भैया अपना ब्लॉग बनाते है , और नयी नयी खुबसूरत जगहों को अपने ब्लॉग पर दिखाते है , ये प्रयागराज के नंबर 1 ब्लॉगर है , ये एकदम इल्लाहबादी भाषा में अपना ब्लॉग बनाते है , इसी कारण से सब इनके ब्लॉग के दीवाने है |सौरभ भैया स्पेसली प्रयागराज के हर जगह को अपने ब्लॉग में लेन का प्रयास करते है , ये प्रयागराज में हर नयी शॉप , के बारे में भी बताते है | सौरभ भैया प्रयागराज के अलावा भी बहुत से जगहों का ब्लॉग बना चुके है , और अब बी ही निरंतर बना रहे है | सौरभ जी अपने दो दोस्त वैभव मिश्र , और मृदुल द्विवेदी को भी अक्सर अपने ब्लॉग में लाते है , वैभव भैया वेजिता नाम से फेमस हो गये है , और मृदुल भैया मदहोश के नाम से ये दोनों नाम सौरभ भैया के द्वारा ही रखा गया है , जो बहुत प्यारा है | जानकारी के मुताबिक ये तीनो लोग प्रयागराज के अल्लापुर के रहने वाले है , तीनो लोग के पास अपनी - अपनि प्रतिभा है , सौरभ पाण्डेय ब्लॉग्गिंग में अच्छे है , वैभव गायकी में वैभव प्रयागराज के उभरते हुए गायक में एक है | सौरभ पाण्डेय ने बहुत से ब्लॉग बनाये है , जिसमे सबसे ज्यादा फेमस केदारनाथ का ब्लॉग है ,| उनके कुछ ब्लॉग के बारे में बताने जा रहां हु जो इस प्रकार है -
केदारनाथ ब्लॉग
सौरभ पाण्डेय जी ने नवम्बर 2021 में केदारनाथ का एक ब्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था , जिसे लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया , सौरभ जी ने इस ब्लॉग में केदारनाथ यात्रा के बारे में बताया था , इस विडियो में उन्होंने उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के कवर किया है , जिसमे उन्होंने एक - एक सुंदर स्थानों को अपने विडियो के झारिये दिखने की कोशीश की है | इनका इस ब्लॉग में 11 k से ज्यादा व्यू और 1k से ज्यादा लाइक भी मिले है |सौरभ जी इस ब्लॉग से कुछ ज्यादा फेमस हो रहे है |
मनगढ भक्ति मंदिर ब्लॉग
सौरभ जी ने जून 2022 में प्रतापगढ़ के प्रसिद्द मंदिरों में से एक भक्ति मंदिर का ब्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था , जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया , इस ब्लॉग में उन्होंने भगवान कृष्ण और राधा जी के मंदिर जिसे भक्ति मंदिर ब्व्ही कहते है , उसके बारे में अपने ब्लॉग में बातय है | उनके इस ब्लॉग पर 13 k से ज्यादा व्यू है |
सुजावन देव मंदिर ब्लॉग
सौरभ भैया ने प्रयागराज के घूरपुर के अंतर्गत आने वाले भीता के सुजव्ना गाँव में हजारो साल पुराने महादेव के मंदिर , का भी ब्लॉग बनाया है | लोग इस मंदिर को सुजावन देव मंदिर के नाम से जानते है , ऐसा कहाँ जाता है की , वन्वाश के दौरान भगवान राम और माता सीता यहाँ रुके थे , जहाँ पर सीता जी ने खाना बनाया था , जिसे सीता रसोई के नाम से भी जाना जाता हिया , यहाँ पर भवन राम के खताऊ ( पैरो में पहने जाने वाला लकड़ी का चप्पल ) के निशान भी है , अह मंदिर अपने आप में अद्भुत है यहाँ पर बहुत ओमकारा , फिल्म जो की अजय देवगन जी की फिल्म हैः , आशिकी जो खेसारी लाल यादव की फिल्म है , उनके फिल्म में गाने की शूटिंग भी यहाँ हो चुकी है , एक जगह फिल्म इन्डस्टी में फेमस हो रहा है , जहाँ बड़े बड़े एक्टर - ऐक्ट्रेस भी आ रहे है | इस विडियो में लगभग 5k व्यू भी है |
पूरवा वाटर फाल
सौरभ जी ने अगस्त 202२ में प्रयागराज के पास का सबसे अच्छे वाटर फाल के विडियो भी अपने चैनल पर उपलोड किया है , ये ये वाटर फल बहुत ही फेमस है , ये वाटर फल प्रयागराज से लगभग 120 किमी की दुरी पर स्थित है | यहाँ का वातावरण बहुत ही अच्छा है , पास में में बहुती और केवटी वाटर फाल भी है , जो बहुत ही प्रसिद्द है , यहाँ बहुत दूर से सैलानी आते है , और इन जगहों का आनंद लेते है |
आदि कैलाश ब्लॉग
हाल ही में सौरभ जी ने आदिकैलाश यात्रा की थी जिसमे उन्होने आदिकैलाश की यात्रा के बारे में बताया है , इस यात्रा में उन्होंने बहुत अचछ जगहों को भी अपने कामे में कैद किया है , इसके दौरान उन्हें थोड़ी दिक्कात्त भी हुई , लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत अच्छा विडियो शूट किया है ये ब्लॉग भी ज्यादा पसंद किया गया है , इसमें भी हजारो व्यू है |
घुमककड़ प्रयागी ( सौरभ पाण्डेय जी ) के बारे में कुछ जानकारी
- नाम - सौरभ पाण्डेय
- पता - प्रयागराज
- उम्र - लगभग 28 साल
- दोस्त - वैभव मिश्र और मृदुल द्विवेदी
- कॉलेज - ecc और इलाहबाद यूनिवर्सिटी
- पेशा - यूट्यूबर ब्लोगेर , सिंगर
तो दोस्तों आज मैंने आपको प्रयागराज के ब्लोगर सौ रभ पाण्डेय जी के बारे में कुछ ज्ञात बाते बताई है , आशा करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी |
धन्यवाद्
written by - kunal ( vaibhav )
Post a Comment