आई . ए . एस . रवि कुमार सिहाग की जीवनी \ I A S Ravi Kumar Sihag Biography
आई . ए . एस . रवि कुमार सिहाग की जीवनी \ I A S Ravi Kumar Sihag Biography
हिंदी माध्यम से पढाई करने के बाद भी रवि कुमार सिहाग ने तीन बार आई. ए.एस . की परीक्षा upsc cse क्रैक किया और 18 वि रैंक लाकर बने आइ. ए. एस . ऑफिसर |
हेलो दोस्तों, जैसा की आप जानते होंगे की आज हम भारतीय आईएएस रवि कुमार सिहाग के बारे में बात करेंगे , आज मई आपको तीसऋ बार बने बने आईएएस Mr. . रवि कुमार सिहाग जी के बारे में बताउंगा , यहाँ आज मई आपको उनके जीवनी , माता - पिता परिवार , आदि के बारे में बताने जा रहा हू |
ias - रवि कुमार सिहाग
आई. ए. एस रवि कुमार सिहाग
जबी भी upsc की बात होती है , तो सबसे पहले सवाल ये आता है , की पढाई किस माध्यम से करे ? आईएएस ऑफिसर रवि कुमार सिहाग जिन्होंने हिंदी मध्यम दे पढाई करने के बाद भी देश के सबसे कठिन मने जाने वाले परीक्षा upsc cse , परीक्षा को एक , दो नहीं बल्कि तीन बार क्रैक किया ,| रस्वी जी आईएएस बनना चाहते थे पर , दो बार रैंक अच्छा न होने के कारन उनका आईएएस बन्ने का सपना अधुरा रह गया , तब भी उन्होंने हार नही मणि और तीसरी बार न में 18 वि रैंक हांसिल कर अपना आईएस बनने का सपना पूरा किया !
रवि कुमार सिहाग का जन्म 2 नवम्बर 1995 को राजस्थान के श्रीगंगा नगर गाँव में हुआ था | उनके पिता का नाम श्री रामकुमार सिहाग है , जो की एक किसान है | और माता जी श्री मति विमला देवी है ,जो की एकी गृहणी है | रवि के परिवार में कुल 6 सदस्य है , रवि जी उनके माता - पिता और उनकी तीन बहने | रवि अपनी तीनो बहनो में सबसे छोटे है | रवि की सबसे बड़ी बहन का नाम पूनम है , जो की एक् गृहणी है| उनसे छोटी बहन का नाम रवीना है जो की अंग्रेजी की एक अध्यापिका है | और सबसे छोटी बहन का नाम कोमल है , जो की एक आंगनवाडी में कार्यरत है |
रवि की शुरूआती पढाई अपने गाँव के सरकारी स्कूल से पूर्ण हुई | उनके पिता का सपना तह की बेटे को एक बड़ा ओफिसर बनाना है , लेकिन खेती - किसानी में इतनी कमी नही होती थी की उन्हें किसी अच्छे स्कूल में पढाये | इसलिए उनकी शुरूआती पढाई वही से हुई रवि ने 2015 में अपने हिउ जिले स्नातक पूरा किया | उसके बाद उन्होंने अपनी पढाई छोड़ दी , क्युकी उनकी बहन की शादी होनी थी उसकी जिम्मेदारी सँभालने के लिए पिता के आलावा घर में सिर्फ रवि ही थे | इसीलिए मजबूरी में उन्हें एक साल तक घर में ही रहना पड़ा | बहन की शादी के बाद रवि ने अपने पिता जी को सिविल सर्विस की तयारी करने की बात बताई | उनके पिता जी इसके लिए तैयार हो गये , लेकिन खर्च कितना आएगा ये सोंचकर वे चिंता में पड गये | तब उनकी सालाना आय केवल 50 हजार रूपए ही थी | उतने में ही खेती के आलावा घर भी चलाना था | लेकिन उनके पिता ने रवि को तयारी भेजने के लिए दिल्ली भेजने का निर्णय लिया |रवि दिल्ली गए और दो साल तक दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारि की रवि हिंदी माध्यम से थे , इसलिए उन्हें तयारी में कुछ परेशनी आई , लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नही हारी | साल 2018 में रवि कुमार ने पहली बार upsc का एग्जाम दिया , और पहली ही प्रयास में एग्जाम क्रैक कर 337 रवि के परीक्षा क्रैक करने के बाद उनके परिवार और गाँव के लोगो में ख़ुशी का ठिकाना नही था |और सभी तारीफ क्र रहे थे की , आभावो में रहते हुए भी रवि ने पहले प्रयास में ही इतनी बड़ी मुकाम हांसिल किया !
337 वि रैंक आने के बाद रवि खुश नही थे , क्युकी उन्हें आईएएस ही बनना था , इसीलिए उन्होंने 2019 में दूसरी बार परीक्षा दिया , जीसमे उन्हें फिर ज्यादा अच्छे मार्क्स नही मिले | फिर रवि ने तीसरी बार पूरी म्हणत से 2021 की सिविल सर्विस एग्जाम में 18 रैंक हांसिल की | हिंदी मध्यम में यह अब तक का सबसे बेहतर रैंक है | रवि ने भाषा को कभी भी ओनी तयारी के बिच नही आने दिया और न ही किसी प्रकार की बाधा हुई | रवि कहते है की , अगर सही दिशा और दशा में रहकर परीक्षाम किया जाये तो , upsc परीक्षा को किसी भी भाषा में पास कर सकते है | वो कहते है , की हिंदी भाषा को भी पढना महत्वपूर्ण है , क्युकी काम और एनी स्थानों पर अंग्रेजी के उपयोग को नाकारा नही जा सकता है !
आईएएस रवि कुमार सिहाग की कुछ पर्सनल जानकारी
- पूरा नाम - - रवि कुमार सिहाग
- उम्र - 26 साल
- जन्म तिथि - 2 नवम्बर 1995
- पिता का नाम - श्री रामकुमार सिहाग
- माता का नाम - श्रीमती विमला सिहाग
- पेशा - आईएएस अधिकारी
- विद्यालय - सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय श्रीगंगानगर
- महाविद्यालय - शारदा कॉलेज , अनुपनगर
- शैक्षिक योग्यता - कला में स्नातक
- राष्ट्रीयता - भारतीय
- धर्म - हिन्दू
- वैवाहिक स्थिति - अविव्यवाहित
तो दोस्तों , ये था 2019 में दो बार upsc की परीक्षा क्रैक करने के बाद 2021 में तीसरी बार परीक्षा में 18 वि रैंक लेन वाले IAS रवि कुमार सिहाग जी की जीवनी इसमें मैंने ,आप लोगो को रवि जी के माता - पिता भाई- बहन , परिवार , शिक्षा गाँव , पेशा , पढाई आदि बहुत से चीजो के बारे में बताया है , उम्मींद करता हु , आज का ब्लॉग अच्छा होगा | अगर आपको कुछ नया सिखने को मिला तो लाइक , कमेंट और शेयर करना मत भूलना |
Post a Comment