राजू श्रीवास्तव जीवनी | Raju shrivastav Biography in Hindi
राजू श्रीवास्तव जीवनी | Raju shrivastav Biography in Hindi
प्रसिद्द भारतीय अभिनेता , और अपने कॉमेडी से सबका दिल जितने वाले प्रसिद्द भारतीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्व जी का अचानक जाना बहुत दुख्नीय है , आज 21 सितम्बर 2022 को 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया , |
तो दोस्तों आज मै आपको भारतीय कॉमेडिय ईश्वरीय राजू श्रीवास्तव जी जिनका आज निधन हो गया उनके बारे में बताने जा रहा हहु , आज मै आपको उनके जीवन , परिवार , काम , नेट - वर्थ सबके बारे में बताने जा रहा हु | -

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव जी बालिवूड इंडस्ट्री में एक बड़े हास्य कालकार के रूप में जाने जाते है |जिनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपूर में हुआ था , राजू जी के पिता का नाम श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव था , और माता का नाम सरवती श्रीवास्तव है | राजू जी बचपन से ही हास्य कला में बहुत निपुण थे | राजू जी का वास्तविक नाम प्रकाश श्रीवास्तव है , उन्हें गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है |इनके पिता को सभी बलाई काका के नाम से ही पुकारते था | राजू जी की मिमिक्री सेन्स अच्छी थी , वे बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे |
राजू श्रीवास्तव का निधन
अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी का 21 सितम्बर 2022 , बुधवार को दिल्निली में निधन हो गया , इनकी उम्र 59 साल थी | जिसके बाद बड़े बड़े नेता जैसे - प्रधानमंत्री नरेंद मोदी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल , उत्तर - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी , गीतकार मनोज मुन्तशिर और अभिनेता निर्मात कौर के आलावा एनी ने राजू जी को श्रन्धांजलि दी |
राजू श्रीवास्तव जी को पिछले महीने जिम में कसरत के दौरान दिल का दौरा पड़ा , जिसके बाद उन्हें एम्स में भारती कराया गया था , उनको एन्जिओप्लस्त भी हुई | वो एक महीने से ज्यादा वेंटिलेटर पर रहे , उन्हें थोडा सुधर हुआ , लेकिन इस सप्ताह में तबियत ख़राब हो गयी | और आज उनका अचानक से देहांत हो गया |
राजू श्रीवास्तव का कैरियर
राजू श्रीवास्तव ने 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी , शुरुआत में राजू को फिल्मो में छोटे - छोटे रोल निभाने को दिए जाते थे | राजू जी ने सलमान खान , शःरुख्खन , अनिल कपूर , गोविंदा , आदि बहुत से बड़े - बड़े अभिनेताओ के साथ काम किया है | राजू श्रीवास्तव जी को फिल्मो में हास्य कलाकार के रूप में रोल दिए जाते थे जिन्हें , वे अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला देते थे |
साल 2005 में एक टीवी शो शुरू हुआ , जिसका नाम द ग्रेट इंडियन लोघर चैलेंज था , इस शो में हर एक छोटे से छोटा हास्य कलाकारों ने भाग लिया जिसमे , से राजू भी एक थे , इस शो के साथ - साथ राजू जी का भी नाम बढ़ता गया | इस शो से राजू जी ने पुरे भारत का दिल जित लिया , | इसी शो से राजू श्रीवास्तव को गजोधर के नाम से जाना जाने लगा , यह सीरियल दर्शको को बहुत पसंद आया |
राजनीती
सन 2014 में राजू श्रीवास्तव जी को लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के द्वारा एक राजनेता के रूप में मैदान में उतरा गया | लेकिन उन्होंने 2014 को अपना टिकट वापस कर दिया |
फिर वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये , नरेंद मोदी जिओ ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्स्से के रूप में नामित किया | तभी से वे सफाई पर फोकस करने लगे , स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बिभिन कार्यक्रमों की व्यवस्था की , और साथ ही पर कई विडिओ भी बनाये |
राजू श्रीवास्तव का परिवार
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी शिखा श्रीवास्तव व दो बच्चे हैं। एक बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा है। बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय भी रहती हैं। इस्टा पर अंतरा के 28.4 (के) फॉलोअर्स हैं।
राजू श्रीवास्तव जी का नेट - वर्थ
अगर राजू जी की नेट - वर्थ की बात करे तो , उनके पास लगभग 1. 5 मिलियन डॉलर है | तथा उनके पास बहुत सी महँगी गाड़िया भी है |
तो दोस्तों आज मैंने आपको भारतीय कलाकार राजू श्रीवास्तव् जी जिनका निधन हो गया , उनके जीवन के बारे में बताया है , आशा करता हु आपको ब्लॉग में नयी - नयी जानकारी मिलेंगी |
धन्यवाद्
written by - kunal
Post a Comment